Home मध्यप्रदेश Tejas left for Mumbai from Indore | इंदौर से मुंबई के लिए...

Tejas left for Mumbai from Indore | इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हुई तेजस: पहले दिन 30 परसेंट ऑक्यूपेंसी से ही चली; रेल मंत्री वैष्णव से मिले सांसद लालवानी – Indore News

34
0

[ad_1]

पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और इंदौर के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। बुधवार को ट्रेन मुंबई से रवाना होकर आज इंदौर पहुंची। जिसके बाद यह ट्रेन आज यानी गुरुवार शाम पांच बजे मुंबई के लिए रवाना हुई। हांलाकि पहले दिन दोनो

.

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन इंदौर से आज 30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी से भी कम यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई। बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। एक माह में ट्रेन 34 फेरे लगाएगी।

हफ्ते में 3 दिन लगेंगे फेरे

आज के बाद यह ट्रेन अब 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11.20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन एक बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को इंदौर से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 7:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन, रतलाम, दाहोद, वड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर एवं एसी 3-टियर कोच होंगे। मालूम हो कि इस ट्रेन के चलने से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

इंदौर से दिल्ली-जयपुर के लिए चले स्लीपर ‘वंदे भारत’

इधर, इंदौर से दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग केंद्रीय रेल मंत्री से सांसद ने की है। इसके साथ ही इंदौर के आसपास के इलाकों के रेल विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सांसद ने रेल मंत्री से बात की है। सांसद शंकर लालवानी ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात में इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने, इंदौर के केसरबाग रोड स्थित केसरबाग रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here