Home मध्यप्रदेश Recommendation for suspension after FIR against veterinary officer | पशु चिकित्सा अधिकारी...

Recommendation for suspension after FIR against veterinary officer | पशु चिकित्सा अधिकारी पर FIR के बाद निलंबन की सिफारिश: महिला को ब्लैकमेल कर मांगे 50 हजार; फोटो वायरल करने-जान से मरने की धमकी दी – rajgarh (MP) News

15
0

[ad_1]

पशु चिकित्सा अधिकारी आजाद खान को निलंबित करने का प्रस्ताव डायरेक्टर को भेजा गया।

राजगढ़ में एक विवाहिता महिला को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए मांगने वाले सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आजाद खान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। कोतवाली पुलिस में FIR दर्ज होने के बाद अब विभाग ने आरोपी के निलंबन की सिफारिश की है।

.

पशु चिकित्सा विभाग के उप-संचालक डॉ. महिपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि आजाद खान के खिलाफ तत्काल निलंबन का प्रस्ताव विभाग के डायरेक्टर को भेजा गया है। मप्र सिविल सेवा (अवर श्रेणी) के अधिकारी होने के कारण निलंबन उच्च स्तर के स्वीकृति से होगा।

आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे मामला तब सामने आया जब एक युवक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि आजाद खान ने उसकी रिश्तेदार विवाहिता की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी अधिकारी पहले नरसिंहगढ़ पशु चिकित्सालय में पदस्थ था और वर्तमान में राजगढ़ ब्लॉक के पिपलिया पशु औषधालय में अटैच किया गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here