[ad_1]
वेस्टर्न रेलवे मानसून सीजन में एक बार फिर पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन 26 जुलाई से हर शनिवार और रविवार को चलेगी। ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग आज यानी 24 जुलाई से शुरू हो गई है।
.
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी से सुबह 11.05 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड से 3.34 बजे रवाना होकर शाम 4.30 बजे पातालपानी लौटेगी।
दो एसी और तीन नॉन-एसी कोच ट्रेन में दो एसी चेयरकार (C1 और C2) और तीन नॉन-एसी चेयरकार (D1, D2 और D3) रहेंगे। एक दिशा के लिए एसी टिकट ₹265 और नॉन-एसी टिकट ₹20 प्रति व्यक्ति रहेगा। यात्रियों को आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा।

हेरिटेज ट्रेन के माध्यम से रोमांचक नजारे देख पाएंगे। (फाइल फोटो)
9 किलोमीटर का रोमांचक ट्रैकयह हेरिटेज ट्रेन मीटर गेज ट्रैक पर चलती है। पातालपानी से कालाकुंड के बीच 9 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस मार्ग में कई सुंदर पुल, सुरंगें और गहरी घाटियां हैं, जो सफर को बेहद रोमांचक बना देती हैं।
ट्रेन संख्या 52965/52966 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग 24 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।
[ad_2]
Source link



