Home मध्यप्रदेश BJP leader threatened to commit a Garda scandal | भाजपा नेता ने...

BJP leader threatened to commit a Garda scandal | भाजपा नेता ने की गड़रा कांड करने की धमकी: फेसबुक पर लिखा- आदिवासी हैं, मारेंगे तो पुलिस स्टेशन तक नहीं पहुंच पाएंगे – Rewa News

42
0

[ad_1]

रीवा जिले में गडरा कांड जैसी घटना दोहराने की धमकी सामने आई है। यह धमकी भाजपा के हनुमना मंडल के पूर्व महामंत्री संतोष कोल ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा कि खुली चुनौती है पुलिस वालों, हम आदिवासी हैं, मारेंगे तो उठकर पुलिस स्टेशन तक नहीं पहुंच पाओ

.

गडरा कांड के आरोपियों से खुद को जोड़ा भाजपा नेता संतोष कोल ने फेसबुक पर भड़काऊ बातें लिखते हुए पुलिस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि “गडरा कांड के आरोपी मेरे खास हैं, हम ऐसी घटना कर सकते हैं, इस पर शक मत करना।” इस पोस्ट के बाद माहौल में तनाव की आशंका बढ़ गई है।

पुलिस के खिलाफ की गई पोस्ट।

पुलिस के खिलाफ की गई पोस्ट।

गडरा कांड से जुड़े आरोपियों को अपना रिश्तेदार बताया।

गडरा कांड से जुड़े आरोपियों को अपना रिश्तेदार बताया।

पुलिसकर्मियों को बनाया गया था बंधक, एक एएसआई की हत्या गौरतलब है कि गडरा कांड रीवा जिले की अब तक की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक रही है। 15 मार्च को हुए इस घटना में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा था और एक एएसआई की पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी। इसके बाद गांव में महीनों तक पुलिस छावनी तैनात रही थी और डीआईजी, एसपी, कलेक्टर तक को हटाना पड़ा था।

भाजपा नेताओं के साथ कई तस्वीरें भी मिलीं संतोष कोल की फेसबुक प्रोफाइल खंगालने पर उनकी मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के साथ तस्वीरें मिलीं। साथ ही कई अन्य फोटो में वे भाजपा का पट्टा पहने नजर आए। इससे उनका भाजपा से पुराना जुड़ाव भी स्पष्ट होता है।

जानकारी के अनुसार पूरा विवाद हनुमना में एक स्थानीय मामले से शुरू हुआ, जहां समय पर पुलिस न पहुंचने को लेकर नाराजगी जताई गई। इसके बाद ही संतोष कोल ने भड़काऊ पोस्ट डाली और गडरा जैसी घटना को फिर दोहराने की बात कह दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here