Home अजब गजब Success Story: बिहार में अरविंद केजरीवाल का कमाल का धंधा, इस बिजनेस...

Success Story: बिहार में अरविंद केजरीवाल का कमाल का धंधा, इस बिजनेस से सालाना कमा रहे 6 लाख रुपए

16
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: अरविंद केजरीवाल बिहार के गयाजी जिले में सोलर सिस्टम से आटा और तेल मिल चला रहे हैं, जिससे उन्हें महीने में 50-60 हजार रुपए की आमदनी होती है. उन्होंने 20-25 लाख की पूंजी लगाई है.

हाइलाइट्स

  • अरविंद केजरीवाल बिहार में आटा और तेल मिल चला रहे हैं.
  • सोलर सिस्टम से मिल का संचालन कर बिजली बिल बचा रहे हैं.
  • महीने की 50-60 हजार रुपए की आमदनी कर रहे हैं.
गयाजी: बिहार में आटा और तेल मिल चला कर अरविंद केजरीवाल महीने की 50 से 60 हजार रुपए की आमदनी कर रहे हैं. जी हां! गयाजी जिले के मैगरा गांव निवासी अरविंद केजरीवाल झिकटिया गांव के पास पिछले 15 साल से तेल और आटा चक्की मिल का संचालन कर रहे हैं. इनके मिल में आसपास के 10 से 15 किलोमीटर के दूरी के ग्रामीण पहुंचते हैं और आटा, दाल, मशाला तथा तेल निकलवाते हैं. इनके मिल की सबसे खास बात यह है कि इन्होंने पूरे मिल को सोलर सिस्टम से लैश कर दिया है और इसी से संचालन करते हैं.

बिजली बिल से हो रही है बचत

जहां सोलर से मिल का संचालन करने पर इन्हें बिजली बिल के रूप में महीने का 25 से 30 हजार रुपए की बचत भी हो जाती है. इन्होंने अपने मिल में 20 से 25 लाख रुपए की पूंजी लगा रखी है. 2 साल पहले तक अरविंद केजरीवाल बिजली से मिल का संचालन करते थे, जिसमें इन्हें बिजली बिल के रूप में बहुत ज्यादा खर्च आता था, लेकिन उसके बाद उन्होंने लोन पर सोलर प्लांट लगाया और आज उनकी बचत भी हो रही है और अच्छी आमदनी भी कर रहे हैं. इनके मिल में रोजाना 5 से 6 क्विंटल गेहूं की पिसाई होती है. जबकि दो से तीन क्विंटल तक सरसों तेल की पेराई होती है.

केजरीवाल बच्चों के दे रहे हैं अच्छी शिक्षा

अरविंद केजरीवाल अपने इलाके में काफी प्रसिद्ध हैं. साथ ही आसपास के क्षेत्र के लोग इन्हीं के यहां आते हैं. मिल की कमाई से केजरीवाल अपने बच्चों को अच्छे शिक्षा दे रहे हैं. केजरीवाल समाजसेवी भी हैं और छठ जैसे पावन पर्व पर दो से तीन दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क गेहूं की पिसाई करते हैं. केजरीवाल तेल और आटा की पिसाई तो करते ही हैं. साथ ही इसकी बिक्री भी करते हैं. अरविंद केजरीवाल की मानें तो आसपास के क्षेत्र के जितने भी ग्राहक उनके यहां आते हैं. वह घूम कर नहीं जाते हैं. हर दिन बड़ी संख्या में लोग मिल में पहुंचते हैं और आटा, तेल, दाल और मसाला की पिसाई करवाते हैं.

15 साल से मिल का कर रहे हैं संचालन

केजरीवाल ने बताया कि लगभग 15 साल से वह मिल का संचालन कर रहे हैं. पहले यह मिल पूरी तरह बिजली से संचालित होती थी, जिसमें बहुत ज्यादा बिजली बिल चुकाना पड़ता था. इसके बाद 2 साल पूर्व लोन लेकर सोलर लगाया और अब बिजली बिल की भी बचत हो रही है और अच्छी आमदनी भी हो रही है. हर महीने 50-60 हजार रुपए की बचत हो जाती है और इसी से घर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.

homebusiness

बिहार में अरविंद केजरीवाल का कमाल का धंधा, इस बिजनेस से सालाना कमा रहे 6 लाख

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here