[ad_1]
Last Updated:
Success Story: अरविंद केजरीवाल बिहार के गयाजी जिले में सोलर सिस्टम से आटा और तेल मिल चला रहे हैं, जिससे उन्हें महीने में 50-60 हजार रुपए की आमदनी होती है. उन्होंने 20-25 लाख की पूंजी लगाई है.
हाइलाइट्स
- अरविंद केजरीवाल बिहार में आटा और तेल मिल चला रहे हैं.
- सोलर सिस्टम से मिल का संचालन कर बिजली बिल बचा रहे हैं.
- महीने की 50-60 हजार रुपए की आमदनी कर रहे हैं.
बिजली बिल से हो रही है बचत
अरविंद केजरीवाल अपने इलाके में काफी प्रसिद्ध हैं. साथ ही आसपास के क्षेत्र के लोग इन्हीं के यहां आते हैं. मिल की कमाई से केजरीवाल अपने बच्चों को अच्छे शिक्षा दे रहे हैं. केजरीवाल समाजसेवी भी हैं और छठ जैसे पावन पर्व पर दो से तीन दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क गेहूं की पिसाई करते हैं. केजरीवाल तेल और आटा की पिसाई तो करते ही हैं. साथ ही इसकी बिक्री भी करते हैं. अरविंद केजरीवाल की मानें तो आसपास के क्षेत्र के जितने भी ग्राहक उनके यहां आते हैं. वह घूम कर नहीं जाते हैं. हर दिन बड़ी संख्या में लोग मिल में पहुंचते हैं और आटा, तेल, दाल और मसाला की पिसाई करवाते हैं.
केजरीवाल ने बताया कि लगभग 15 साल से वह मिल का संचालन कर रहे हैं. पहले यह मिल पूरी तरह बिजली से संचालित होती थी, जिसमें बहुत ज्यादा बिजली बिल चुकाना पड़ता था. इसके बाद 2 साल पूर्व लोन लेकर सोलर लगाया और अब बिजली बिल की भी बचत हो रही है और अच्छी आमदनी भी हो रही है. हर महीने 50-60 हजार रुपए की बचत हो जाती है और इसी से घर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link

