[ad_1]
मृतक मल्खे चक्रवर्ती जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जबलपुर के सकरी मोहल्ले में 8 माह पहले हुए मल्खे चक्रवर्ती अंधे हत्याकांड का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती को खितौला से गिरफ्तार किया है, जबकि 50 हजार रुपए लेकर गोली मारने वाला शैलेंद्र
.
जबलपुर पुलिस जल्द ही कोर्ट से वारंट लेकर जेल में बंद आरोपी शैलेंद्र पांडे को पूछताछ के लिए लेकर आएगी। मल्खे चक्रवर्ती की 5 दिसंबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खितौला थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम वारदात के बाद से ही लगातार आरोपियों के पीछे लगी थी।
व्यापार को लेकर थी ईर्ष्या
मल्खे चक्रवर्ती का हाईवे पर ढाबा है, उससे थोड़ी ही दूरी पर आरोपी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती भी ढाबा खोल रखा है। दोनों में व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता थी। मल्खे का ढाबा लालू से ज्यादा चलता था। वहां अक्सर भीड़ लगी रहती थी, जो आरोपी को नगवार गुजरती थी।
घटना के कुछ दिन पहले मल्खे का आरोपी के छोटे भाई चंदन से जमकर विवाद हुआ था। इस घटना में दोनों तरफ से चाकूबाजी भी हुई थी। ये मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी लालू को मल्खे से व्यापारिक ईर्ष्या के साथ एक साल पहले भाई के साथ हुए विवाद का बदला लेना था। वह लंबे समय से प्लान तो बना रहा था, पर वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहा था।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी लालू चक्रवर्ती,जिसने 50 हजार सुपारी देकर हत्या करवाई थी।
पड़ोस के तांत्रिक को दी सुपारी
घटना के 10 दिन पहले लालू की पड़ोस में रहने वाले तांत्रिक शैलेंद्र पांडे से दोस्ती होती है। शैलेंद्र तंत्र क्रिया भी करता था। लालू ने शैलेंद्र से मल्खे को रास्ते से हटाने की बात की और उसे अपना प्लान बताया। पहले तो शैलेंद्र यह सब करने से पीछे हट गया, बाद में लल्लू ने उसे 50 हजार का लालच दिया। फिर शैलेंद्र प्लान में शामिल हो गया।
तीन दिन की रैकी, फिर मारी गोली
लल्लू चक्रवर्ती को यह पता था कि मल्खे कब ढाबा जाता है और कितनी रात को घर वापस आता है। तीन दिन तक सुबह, शाम, रात लल्लू ने रैकी की और फिर घटना वाले दिन शैलेंद्र को फोन लगाकर बताया कि आज रात को मल्खे ढाबा बंदकर अकेले ही घर जाने वाला है।
5 दिसंबर की रात को शैलेंद्र ने सकरी मोहल्ले के पास मल्खे की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर सुपारी के 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। 6 दिसंबर की सुबह जैसे ही पुलिस को पता चला तो एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी पारुल शर्मा खितौला थाने की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

तांत्रिक शैलेंद्र जिसने गोली मारी थी,अभी महिला की हत्या के मामले में कटनी जेल में बंद है।
पड़ोसी बोले- दोनों का होता था विवाद
घटना के बाद से ही खितौला थाना पुलिस हर एंगल में जांच कर रही थी। ढाबे में रोजाना आने-जाने वालों से भी पूछताछ की गई, परिवार में भी मृतक का किसी से विवाद नहीं था। पुलिस को जांच करते हुए सात माह से अधिक समय हो गया। इस दौरान एएसपी सूर्यकांत शर्मा मल्खे हत्याकांड के आरोपियों को लेकर एसडीओपी और थाना प्रभारी से जानकारी लेते थे।
खितौला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में सिहोरा, स्लीमनबाद, कटनी, मझौली की खाक छान रही थी। इस बीच पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान एएसपी को पता चला कि जिस जगह मृतक का ढाबा है, उसके पास ही लल्लू चक्रवर्ती ने भी ढाबा खोल रखा है। दोनों का व्यापार को लेकर विवाद होता था, हो सकता है, हत्या की वजह यहीं हो।
लल्लू बोला-50 हजार में मरवाया
खितौला पुलिस ने सोमवार को लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती (40) पिता शिवचरण चक्रवर्ती निवासी सकरी मोहल्ला को गिरफ्तार किया और जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज खोला कि 50 हजार में पड़ोस में रहने वाले तांत्रिक शैलेंद्र पांडे को सुपारी दी थी, उसने ही गोली मारकर हत्या की और फिर रुपए लेकर खितौला से गायब हो गया।
पूछताछ में लल्लू ने बताया कि शैलेंद्र अभी कहां पर है, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस लल्लू को गिरफ्तार कर चुकी थी, इसी बीच पता चला कि कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में 17 जुलाई को एक युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने शैलेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी जबलपुर के खितौला का रहने वाला है।
जबलपुर पुलिस ने कटनी पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले शैलेंद्र पांडे ने ही 50 हजार की सुपारी लेकर 8 माह पहले मल्खे की हत्या की थी।

खितौला थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने की गिरफ्तारी।
जल्द लाया जाएगा जबलपुर
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि
मल्खे हत्याकांड का खुलासा करना चुनौती बन गया था। करीब 8 माह बीतने को थे पर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। गोली मारने वाला शैलेंद्र पांडे अभी कटनी जेल में बंद है, जिसे कोर्ट से अनुमति लेकर पूछताछ के लिए जबलपुर लाया जाएगा।

आरोपी को पकड़ने में इनकी मुख्य भूमिका
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी खितौला अर्चना जाट, थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच शैलेश मिश्रा, क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सउनि मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, अमित पटेल, आरक्षक पंकज सिंह, रितेश शुक्ला, मुकेश परिहार, साइबर सेल के आरक्षक नीरज चौरसिया, थाना खितौला के सउनि बुद्धदेव सिंह, आरक्षक जितेन्द्र राय, संदीप द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही।
[ad_2]
Source link



