Home मध्यप्रदेश Heavy rain alert in Shajapur on 28-29 July | शाजापुर में 28-29...

Heavy rain alert in Shajapur on 28-29 July | शाजापुर में 28-29 जुलाई को भारी वर्षा का अलर्ट: क्षेत्र में एक हफ्ते बाद बारिश, जिले में 1 जून से अब तक 4.6 इंच बारिश दर्ज – shajapur (MP) News

19
0

[ad_1]

शुजालपुर और कालापीपल में बारिश नहीं हुई।

शाजापुर जिले में मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक जारी है। लोगों को इस बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में बारिश नहीं हुई थी।

.

28 और 29 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय हुआ है। इसकी वजह से 28 और 29 जुलाई को शाजापुर में भारी बारिश की संभावना है। बुधवार को हल्की बारिश के बाद मौसम में सुधार की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस का पूर्वानुमान जारी किया है।

मोहन बड़ोदिया में हुई 2 इंच बारिश

जारी आकंड़ों के मुताबिक, 23 जुलाई को जिले में औसतन 21.3 मिलीमीटर (0.84 इंच) वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार मोहन बड़ोदिया में सर्वाधिक 71 मिलीमीटर (2.80 इंच) बारिश हुई। गुलाना में 30 मिलीमीटर (1.18 इंच), शाजापुर में 25 मिलीमीटर (0.98 इच), अवंतीपुर बड़ोदिया में 20 मिलीमीटर (0.79 इंच) और पोलायकला में 2 मिलीमीटर (0.08 इंच) वर्षा दर्ज की गई।

जिले में अब तक 4.6 इंच बारिश दर्ज

1 जून से 23 जुलाई 2025 तक जिले में कुल 118.1 मिलीमीटर (4.65 इंच) बारिश हुई है। इस अवधि की औसत वर्षा 168.8 मिलीमीटर (6.65 इंच) होती है। जिले की सामान्य वर्षा 987.7 मिलीमीटर (38.89 इंच) हैं। । आंकड़ों से स्पष्ट है कि जिले में जरूरत से बहुत कम बारिश हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here