Home मध्यप्रदेश Chhatarpur Labour Couple Finds 8 Diamonds In Panna Mines – Amar Ujala...

Chhatarpur Labour Couple Finds 8 Diamonds In Panna Mines – Amar Ujala Hindi News Live

34
0

[ad_1]

छतरपुर जिले के कटिया गांव के एक मजदूर दंपती की किस्मत आखिरकार चमक ही गई। वर्षों से हीरा खदान में कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें एक साथ आठ हीरे मिले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपये या उससे अधिक बताई जा रही है।

कटिया गांव निवासी हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव बीते पांच वर्षों से पन्ना की हीरा खदान में मजदूरी कर रहे थे। तपती धूप, छाले पड़े हाथों और थकावट भरे दिनों के बीच भी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। हाल ही में खुदाई के दौरान उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें एक साथ आठ हीरे मिले, इनमें कुछ पक्के तो कुछ कच्चे हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में गुम: भगदड़ में खोया, अब तक नहीं मिला, पत्नी बोली- UP पुलिस नहीं सुन रही; योगीजी मेरा सुहाग तलाश दो

विशेषज्ञों के मुताबिक, इन हीरों की गुणवत्ता अच्छी है और बाजार में इनकी कीमत लाखों रुपये तक हो सकती है। फिलहाल हीरों को संग्रहालय में जमा करा दिया गया है, जहां उनकी शुद्धता और वास्तविक मूल्य का परीक्षण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ‘क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही’: इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव; दो दिन पहले पति ने दी थी जान

हरगोविंद यादव ने बताया कि कुछ समय पहले उनके छोटे भाई को भी एक हीरा मिला था, लेकिन जानकारी के अभाव में उसने 2.5 लाख रुपये का हीरा मात्र 1 लाख रुपये में बेच दिया था। इस बार परिवार ने कोई गलती न करते हुए हीरों को सुरक्षित तरीके से जमा करवाने का निर्णय लिया है। हीरे मिलने की खबर से हरगोविंद और पवन देवी के परिवार में खुशी की लहर है। 

ये भी पढ़ें: मौलवी की दूसरी बेगम की संदिग्ध मौत, गले पर मिले खरोंच के निशान, साले से कहा था- बाथरूम में गिर गई

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here