[ad_1]
Last Updated:
Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की 32 गोलियों से भूनकर हत्या हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह ने जुर्म कबूल लिया है. उसने खुलासा करते हुए बताय…और पढ़ें
चंदन मिश्रा हत्याकांड के हर राज खुलने लगे. हाइलाइट्स
- मुख्य आरोपी तौसीफ खान उर्फ बादशाह ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का जुर्म कबूल लिया.
- शेरू सिंह की 5 लाख की सुपारी का खुलासा, बलवंत सिंह ने चंदन की लोकेशन शेरू को दी.
- कोलकाता और बिहार एसटीएफ टीम ने तौसीफ उर्फ बादशाह सहित चार को गिरफ्तार किया.
साजिश का पर्दाफाश
तौसीफ का कबूलनामा
दरअसल, शेरू और चंदन कभी करीबी साथी थे, लेकिन 2015 में बक्सर जेल में लूट के पैसे के बंटवारे को लेकर उनकी दोस्ती टूट गई. शेरू को संदेह था कि चंदन उसकी गैंग की जानकारी पुलिस को दे रहा था. इस दुश्मनी का बदला लेने के लिए शेरू ने जेल से ही हत्या की साजिश रची. बलवंत कुमार सिंह ने चंदन की लोकेशन और अस्पताल की जानकारी शेरू तक पहुंचाई.
बिहार-बंगाल पुलिस की कार्रवाई
कोलकाता पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तौसीफ, निशू खान, हर्ष और भीम को 19 जुलाई को कोलकाता के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया. 22 जुलाई को भोजपुर में हुए पुलिस एनकाउंटर में बलवंत और रविरंजन घायल होकर पकड़े गए. पुलिस अब शेरू के उस करीबी की तलाश में है, जिसने चंदन को पारस अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


