Home मध्यप्रदेश Bike riders came and fired bullets, video | बाइक सवार आए गोलियां...

Bike riders came and fired bullets, video | बाइक सवार आए गोलियां चलाईं: गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर जानलेवा हमले में गवाह के घर पर हुई गोलीबारी – Gwalior News

36
0

[ad_1]

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए गोली चलाने वाले बाइक सवार संदेही।

ग्वालियर के हजीरा बिरला नगर चंदनपुरा इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर गोलीबारी की है। गोली घर के दरवाजे पर लगी है। जब घर के लोग बाहर निकले तो बाइक सवारों ने एक और फायर किया। इसके बाद बाइक दौड़ाते हुए भाग गए।

.

घटना बुधवार रात 8.30 बजे की है। जिस घर पर हमला किया है, उसमें सौरभ यादव भी रहता है। सौरभ एक साल पहले गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर हुए जानलेवा हमले में गवाह है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद बाइक सवार बदमाशों पर मामला दर्ज कर लिया है।

पिछले कुछ दिन से देखने में आ रहा है कि भोला सिकरवार हत्याकांड के बाद जब से गैंगस्टर बंटी भदौरिया गिरफ्तार हुआ है उससे जुड़े लोगों को टारगेट किया जा रहा है।

दरवाजे पर लगी हमलावरों की गोली

दरवाजे पर लगी हमलावरों की गोली

बाहर निकले तो बदमाश गोली चलाते दिखे शहर के हजीरा बिरला नगर चौहान क्रेन गोदाम पास निवासी 39 वर्षीय गुड्‌डो उर्फ कमला यादव पत्नी जंडेल सिंह यादव ने अपने बेटे सौरभ यादव के साथ थाना पहुंचकर बताया है कि मेरे घर के पास ही मेरे भाई बबलू यादव का घर है। रात 8.30 बजे की बात है मेरा भतीजा मोनू यादव घर के बाहर खड़ा था।

तभी मेरे घर के सामने गोली चलने की आवाज आई, जिस पर मोनू ने शोर मचाया कि बुआ गोली चल गई। गोली की आवाज सुनते ही कमला यादव व उसका बेटा सौरभ यादव घर के बाहर निकलकर आए तो बाइक सवार दो बदमाश दिखाई दिए।

बाइक सवार ने हमें देखा तो वहां रुककर देखा फिर एक गोली चला दी जो मेरे भाई बबलू यादव के मकान में लगी है। इसके बाद बाइक सवार भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने कमला यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

बाइक सवार CCTV कैमरे में हुए कैद, हुई पहचान घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं। जिसमें एक हमलावर की पहचान फरियादी बाबू उर्फ अंश राय के रूप में की है, जबकि दूसरे को नहीं पहचान सके हैं। पुलिस अंश की तलाश कर रही है।

बंटी पर हत्या के प्रयास में गवाह है फरियादी का बेटा इस मामले की फरियादी कमला यादव का बेटा सौरभ यादव एक साल पहले साल 2024 में गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में गवाह है। हाल ही में भोला सिकरवार हत्याकांड में बंटी को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा था। अब पुलिस इस मामले को गैंगवार से भी जोड़कर देख रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here