Home मध्यप्रदेश 6 accused of stealing cables from a windmill arrested | पवन-चक्की से...

6 accused of stealing cables from a windmill arrested | पवन-चक्की से केबल चुराने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार: आगर मालवा की कोतवाली पुलिस ने 11 लाख का माल और वाहन जब्त किया – Agar Malwa News

38
0

[ad_1]

आगर मालवा की कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन पवन चक्की से केबल चोरी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे 11 लाख की कीमत का माल और वाहन बरामद किया है।

.

जितेंद्र यादव ने 9 जुलाई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 13 जून की रात को कचनारिया गांव स्थित ओस्टर कंपनी की निर्माणाधीन पवन चक्की से 30 मीटर मोटी केबल चोरी हो गई थी।

एएसपी रवींद्र कुमार के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी निखिल कुमार, गौरव कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष कुमार और विरचन्द्र बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। छठा आरोपी इरफान अंसारी आगर मालवा का है।

पुलिस ने आरोपियों से 20 मीटर मोटी काली पवन चक्की केबल बरामद की है। इसके अलावा 10 किलो तांबे के तार, आठ सेफ्टी बेल्ट और एक सफेद पिकअप वाहन (MP 70 G 0537) भी जब्त किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here