[ad_1]
आगर मालवा की कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन पवन चक्की से केबल चोरी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे 11 लाख की कीमत का माल और वाहन बरामद किया है।
.
जितेंद्र यादव ने 9 जुलाई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 13 जून की रात को कचनारिया गांव स्थित ओस्टर कंपनी की निर्माणाधीन पवन चक्की से 30 मीटर मोटी केबल चोरी हो गई थी।
एएसपी रवींद्र कुमार के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी निखिल कुमार, गौरव कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष कुमार और विरचन्द्र बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। छठा आरोपी इरफान अंसारी आगर मालवा का है।
पुलिस ने आरोपियों से 20 मीटर मोटी काली पवन चक्की केबल बरामद की है। इसके अलावा 10 किलो तांबे के तार, आठ सेफ्टी बेल्ट और एक सफेद पिकअप वाहन (MP 70 G 0537) भी जब्त किया गया है।

[ad_2]
Source link



