Home मध्यप्रदेश Showing obscene photos of a woman, he demanded Rs 50,000 | महिला...

Showing obscene photos of a woman, he demanded Rs 50,000 | महिला की अश्लील फोटो दिखाकर मांगे 50 हजार: राजगढ़ में युवक ने रिश्तेदार से कहा- नहीं दिए तो वायरल कर दूंगा; आरोपी गिरफ्तार – rajgarh (MP) News

35
0

[ad_1]

राजगढ़ में एक युवक ने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करते हुए उसके रिश्तेदार से 50 हजार रुपए की मांग की। पैसे न देने पर आरोपी ने फोटो वायरल करने और महिला व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर

.

कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, घटना 21 जुलाई की रात करीब 9 बजे की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी महिला रिश्तेदार को ब्लैकमेल किया गया। आरोपी युवक ने उसे मिलकर मोबाइल में युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाईं और 50 हजार रुपए की मांग की।

तस्वीर वायरल करने की धमकी दी उसने धमकी दी कि अगर रुपए नहीं मिले तो वह ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और महिला व उसके पिता को जान से खत्म कर देगा। शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी की धमकी से पहले तो उसका रिश्तेदार डर गया और पुलिस से शिकायत नहीं कर सका। लेकिन जब मामला ज्यादा गंभीर लगा, तो वह कोतवाली थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आईटी एक्ट और धमकी की धाराओं में केस दर्ज पुलिस ने आरोपी युवक आजाद खान के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।​​​​​

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here