[ad_1]

पेंशनर्स एसोसिएशन ने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
शाजापुर में पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी कई मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर नेहा गंगारे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को एसोसिएशन के सदस्य कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की।
.
6% अंतर राज्यीय भत्ता दिए जाने की मांग
पेंशनर्स की मुख्य मांग है कि उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 के तहत 6% अंतर राज्यीय भत्ता दिया जाए, जैसा कि अन्य राज्यों में मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 1 जनवरी 2025 से लागू महंगाई भत्ते की किस्त तुरंत जारी करने की बात कही।
32 महीनों का बकाया महंगाई भत्ता जल्द देने की भी मांग
पेंशनर्स ने पिछले 32 महीनों का बकाया महंगाई भत्ता भी जल्द देने की मांग की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार, के.एस. पंवार, कन्हैयालाल चौधरी, श्रीकांत बुंदेला समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
पेंशनर्स ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे।
[ad_2]
Source link



