[ad_1]
देवास पुलिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी से नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी हर्ष वर्मा ‘दर्पण देवास’ नाम से फर्जी आईडी चला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज क
.
महापौर समेत कई नेताओं ने की थी शिकायत
इस फर्जी आईडी से रोजाना शहर के नेताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं। महापौर गीता अग्रवाल सहित कई नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी कलेक्टर ऋतुराज सिंह को जनसुनवाई में इस मामले की शिकायत की थी।

नेताओं ने एसपी को दिया धन्यवाद
पुलिस की साइबर टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के कई नेता नगर निगम सभापति रवि जैन के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया। साथ ही इस मामले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की।

जनप्रतिनिधी बोले- पोस्ट कर छवि खराब करने की कोशिश
कांग्रेस ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि ‘मेरा देवास’ और ‘दर्पण देवास’ नाम से चल रही फर्जी आईडी से भाजपा और कांग्रेस दोनों के जनप्रतिनिधियों की छवि खराब की जा रही है। इससे शहर का माहौल भी खराब हो रहा है।
[ad_2]
Source link



