Home मध्यप्रदेश More than 20 people questioned in BJP leader murder case | भाजपा...

More than 20 people questioned in BJP leader murder case | भाजपा नेता हत्याकांड में 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ: CCTV में नहीं दिखा कोई बाहरी व्यक्ति, मंदसौर में 7 टीमें जांच में जुटीं – Mandsaur News

31
0

[ad_1]

मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा गांव में शुक्रवार को भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या के मामले में पुलिस और साइबर सेल की 7 टीमें जांच में लगी हैं। अब तक 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, ले

.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या के पीछे एनडीपीएस एक्ट से जुड़े विवाद, अवैध संबंध और मुखबिरी जैसे बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इस बीच रविवार को भाजपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे एक महिला के साथ नजर आए थे। पुलिस ने महिला की पहचान कर पूछताछ भी की है।

एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि हिंगोरिया बड़ा के मुख्य रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं, लेकिन रात में कोई बाहरी व्यक्ति गांव में आता नहीं दिखा। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने कहा कि हर बिंदु पर जांच जारी है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्चिंग की।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्चिंग की।

हत्या के 4 दिन बाद भी आरोपी फरार गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात भाजपा नेता की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। उनका शव घर की दूसरी मंजिल पर मिला था। सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। चार दिन बीतने के बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here