Home देश/विदेश Harivansh Meet President Draupadi Murmu: धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद राष्‍ट्रपत‍ि से...

Harivansh Meet President Draupadi Murmu: धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद राष्‍ट्रपत‍ि से मिले राज्‍यसभा के उपसभापत‍ि हर‍िवंश, क्‍या हैं मायने?

12
0

[ad_1]

Last Updated:

Harivansh Meet President Draupadi Murmu: जगदीप धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद राज्‍यसभा के उपसभापत‍ि हर‍िवंश ने राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. इसके बड़े मायने बताए जा रहे हैं. हर‍िवंश को भी अगले उपराष्…और पढ़ें

धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद राष्‍ट्रपत‍ि से मिले हर‍िवंश, क्‍या हैं मायने?राज्‍यसभा के सभापत‍ि हर‍िवंश ने राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

हाइलाइट्स

  • उपराष्‍ट्रपत‍ि पद से धनखड़ के इस्‍तीफे पर सरकार से लेकर विपक्ष तक हैरान.
  • मोदी सरकार की मंत्री ने कहा- हमारे ल‍िए आश्चर्य करने वाला फैसला था यह.
  • अगला उपराष्‍ट्रपत‍ि कौन होगा, इस पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
जगदीप धनखड़ के उपराष्‍ट्रपत‍ि पद से इस्‍तीफे से हर कोई चौंक गया. सरकार से लेकर विपक्ष तक क‍िसी को नहीं पता चला क‍ि आख‍िर अचानक ऐसा क्‍यों हुआ? धनखड़ ने हवाला तो सेहत का द‍िया है, लेकिन कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. खासकर व‍िपक्ष, जो पहले धनखड़ को पद से हटाने के ल‍िए अव‍िश्वास प्रस्‍ताव लेकर आया था, अब वही धनखड़ के प्रत‍ि नरमी रुख अपनाए हुए है. सवाल कर रहा क‍ि सेहत तो ठीक, लेकि‍न बात सिर्फ इतनी नहीं है. ऐसे में सरकार के मंत्र‍ियों की टिप्‍पणी काफी मायने रखती है. क्‍योंक‍ि सरकार में कुछ हो रहा है तो उन्‍हें पता होना चाह‍िए, ऐसा लोगों को लगता है. लेकिन मोदी सरकार की मंत्री ने धनखड़ के इस्‍तीफे पर ऐसा र‍िएक्‍शन द‍िया क‍ि चर्चा होने लगी. कई और मंत्र‍ियों के बयान सामने आए हैं… आइए जानते हैं धनखड़ के इस्‍तीफे का लेटेस्‍ट अपडेट… कौन बनने जा रहा नया उपराष्‍ट्रपत‍ि?

पश्च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर सवाल खड़ा क‍िया. उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि धनखड़ की तबीयत बिल्कुल ठीक है. आप सब लोग ये क्यों कह रहे हैं कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? आप लोग बातों को सजा-संवार कर पेश कर रहे हैं. देखते हैं… इसमें कुछ और गड़बड़ है.

जगदीप धनखड़ के उपराष्‍ट्रपत‍ि पद से इस्‍तीफे के बाद राज्‍यसभा के उपसभापत‍ि हर‍िवंश ने राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस पर काफी चर्चा शुरू हो गई है. दावा तो यहां तक है क‍ि हर‍िवंश भी उपराष्‍ट्रपत‍ि बनाए जा सकते हैं.

मोदी सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, उपराष्‍ट्रपत‍ि जगदीप धनखड़ का इस्तीफा सरकार और विपक्ष हम सभी के लिए चौंकाने वाला रहा है. जब इसके बारे में पता चला तो हम आश्चर्यचक‍ित थे. क्‍योंक‍ि किसी को भी जानकारी नहीं थी, अचानक ही सबको ऐसी जानकारी मिली क्योंकि कल उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही का पूरा संचालन किया था. उन्होंने जो कारण दिया है, वो सही भी लगता होता है, क्‍योंक‍ि पहले कई बार ऐसा हुआ है क‍ि उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य की समस्‍या हुई है. मुझे लगता है क‍ि हेल्‍थ की वजह से धनखड़ ने इतना बड़ा कदम उठाया है.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें

homenation

धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद राष्‍ट्रपत‍ि से मिले हर‍िवंश, क्‍या हैं मायने?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here