Home मध्यप्रदेश Devotees at Mangalnath temple on Bhaum Pradosh of Shravan month | श्रावण...

Devotees at Mangalnath temple on Bhaum Pradosh of Shravan month | श्रावण मास के भौम प्रदोष पर मंगलनाथ मंदिर में भक्तों: एक दिन में 1609 पूजन से 3.37 लाख की आय, भात पूजन के लिए उमड़े श्रद्धालु – Ujjain News

34
0

[ad_1]

श्रावण मास में भौम प्रदोष के विशेष संयोग पर मंगलनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर में 22 जुलाई को देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भात पूजा समेत विभिन्न पूजन कराए।

.

मंदिर समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि इस दौरान 1609 शासकीय कम्प्यूटरीकृत और मैन्युअल रसीदें जारी की गईं। इससे मंदिर को एक ही दिन में 3 लाख 37 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई।

सुबह की आरती के बाद सात बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक विभिन्न अनुष्ठान संपन्न हुए। इनमें भात पूजन के अलावा भूमि प्राप्ति, धन प्राप्ति, शीघ्र विवाह, यश प्राप्ति, मंगल दोष निवारण और विभिन्न रोगों के निवारण के लिए पूजाएं की गईं।

श्रावण मास में मंगलवार को प्रदोष का संयोग विशेष माना जाता है। इस शुभ मुहूर्त में भात पूजा का विशेष महत्व है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए मंदिर पहुंचे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here