[ad_1]
मुरैना जिले में सबलगढ़ एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब जनसुनवाई के दौरान रामपुर निवासी एक समाजसेवी सामाजिक समस्याओं की शिकायत लेकर पहुंचे। समाजसेवी ने सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर के सामने जनहित से जुड़ी कई समस्याएं और प्रशासन की लापरवाही को लेकर सवाल उठाए। शिकायत सुनते ही माहौल गर्म हो गया, जिसके बाद एसडीएम और समाजसेवी के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें: करोड़ों का आसामी निकला आदिम जाति कल्याण विभाग का उपायुक्त, ईओडब्ल्यू के छापे में मिला ‘खजाना’
चश्मदीदों के अनुसार, बहस इस कदर बढ़ गई कि गुस्से में एसडीएम अरविंद माहौर ने समाजसेवी से कह दिया- ‘जाते हो या थप्पड़ मारूं?’ यह बात सुनकर वहां मौजूद अन्य लोगों और फरियादियों में आक्रोश का माहौल बन गया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। इस घटना के बाद समाजसेवी संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों के व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यदि जनसुनवाई में भी जनता को अपमानित किया जाएगा, तो वे अपनी समस्याएं लेकर आखिर कहां जाएं?
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, 10 जिलों में गिरा पानी, अगले दो दिन तेज बारिश का अलर्ट
[ad_2]
Source link

