Home मध्यप्रदेश Ambedkar statue installed overnight in Kafar village of Shivpuri | शिवपुरी के...

Ambedkar statue installed overnight in Kafar village of Shivpuri | शिवपुरी के कफार गांव में रातों-रात रखी गई अंबेडकर प्रतिमा: सुबह देख ग्रामीण हैरान हुए, प्रशासन और पुलिस कर रही जांच – Shivpuri News

36
0

[ad_1]

खनियाधाना, करैरा और पिछोर थाना क्षेत्रों में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के कफार गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों को शासकीय भूमि पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा दिखी। यह प्रतिमा रातों-रात अज्ञात लोगों द्वारा स्थापित की गई थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

.

अभी यह पता नहीं चल सका है कि प्रतिमा किसने और कब लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रतिमा की जानकारी मिलने के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान जताया।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं खनियाधाना, करैरा और पिछोर थाना क्षेत्रों में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार अज्ञात लोग शासकीय जमीन पर महापुरुषों की प्रतिमाएं रातों-रात रख जाते हैं। कुछ मामलों में इन मूर्तियों को बाद में खंडित भी कर दिया गया है, जिससे स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति बन चुकी है।

स्थायी समाधान नहीं, सिलसिला जारी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मूर्तियां रखने और तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here