Home देश/विदेश आयरलैंड में भारतीय पर नस्लीय हमला: भीड़ ने नंगा कर पीटा, कपड़े...

आयरलैंड में भारतीय पर नस्लीय हमला: भीड़ ने नंगा कर पीटा, कपड़े फाड़े, खंभे से सिर पटका

15
0

[ad_1]

Last Updated:

आयरलैंड में भारतीय पर नस्लीय हमला: भीड़ ने कपड़े फाड़े, खंभे से सिर पटकापुलिस ने इस घटना को हेट क्राइम माना है. (सांकेतिक तस्वीर)
आयरलैंड की राजधानी डबलिन के टालहट इलाके में एक भारतीय नागरिक पर बर्बर हमला हुआ है. हमलावरों ने न केवल उसे पीटा, बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए. यह घटना शनिवार शाम पार्कहिल रोड पर हुई. पीड़ित की उम्र 40 के आसपास है और वह हाल ही में आयरलैंड आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अमेज़न में काम करता है. हमलावरों ने पहले उसे सिर में मारा, फिर उसका फोन, पैसे और कपड़े छीन लिए. स्थानीय महिला जेनिफर मरे ने बताया कि हमलावरों ने उसका सिर तीन बार खंभे से पटका. फिर उसे पीटा, उसके जूते, पैंट और अंडरवियर तक उतार दिए. उसकी टांगें खून से लथपथ थीं. कुछ स्थानीय लोग मदद को आगे आए लेकिन कई लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे. पीड़ित को टालहट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रविवार को छुट्टी मिल गई. पुलिस ने इस घटना को हेट क्राइम माना है और जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हमले के पीछे एक दक्षिणपंथी गिरोह का नाम सामने आ रहा है. इन युवकों की उम्र 15-16 साल बताई जा रही है. गिरोह ने दावा किया कि पीड़ित बच्चों के आसपास ‘अनुचित व्यवहार’ कर रहा था, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज किया है. आयरलैंड में करीब एक लाख भारतीय रहते हैं. इनमें से अधिकांश पेशेवर हैं, जो हेल्थकेयर या आईटी सेक्टर में काम करते हैं. पिछले कुछ सालों में नस्लीय हिंसा के मामले बढ़े हैं.

भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्रा ने इस घटना को ‘भयावह’ बताया और कहा कि इससे भारतीय समुदाय में डर फैल गया है. मिश्रा ने कहा, ‘हम पीड़ित और आयरिश अधिकारियों के संपर्क में हैं. भारतीय समुदाय डरा हुआ है.’ उन्होंने सोशल मीडिया पर यह भी कहा, ‘इतनी गंभीर चोटें अगर किसी कथित हमले में होती हैं, तो फिर यह ‘alleged’ नहीं रह जाता.’

स्थानीय पार्षद बेबी पेरेप्पाडन ने कहा कि पीड़ित अभी भी सदमे में है और किसी से बात नहीं कर पा रहा है. Sinn Féin पार्टी के सांसद सीन क्रो ने इसे नस्लीय हमला बताते हुए कहा, ‘यह हमला घिनौना और पूरी तरह अस्वीकार्य है.’ उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमलावरों को नहीं रोका गया, तो समुदाय और ज्यादा डरेगा.

People Before Profit पार्टी के TD पॉल मर्फी ने भी इस हमले को ‘भयावह’ बताया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ऐसे हमलों की संख्या बढ़ी है. वहीं आयरलैंड के न्याय मंत्री जिम ओ’कैलाघन ने कहा, ‘अवैध आप्रवासी अपराध करते हैं, इस धारणा के कोई तथ्य नहीं हैं.’ उन्होंने बताया कि जेलों में कैदियों में अप्रवासियों का अनुपात, जनसंख्या में उनके अनुपात से कम है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homeworld

आयरलैंड में भारतीय पर नस्लीय हमला: भीड़ ने कपड़े फाड़े, खंभे से सिर पटका

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here