Home मध्यप्रदेश Training of Congress MLAs begins from today | आज से कांग्रेस विधायकों...

Training of Congress MLAs begins from today | आज से कांग्रेस विधायकों की होगी ट्रेनिंग शुरू: हरीश चौधरी करेंगे उद्घाटन, कमलनाथ वर्चुअल बताएंगे एमपी की आर्थिक नीति – Bhopal News

35
0

[ad_1]

दो दिन में 12 सत्रों में होगी मंथन।

आज से धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों की दो दिनों की ट्रेनिंग होगी। इस प्रशिक्षण में करीब 12 सत्र होंगे, जिनमें नेता और विषय-विशेषज्ञ (एक्सपर्ट) विधायकों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन क

.

रविवार को ही विधायक मांडू पहुंचना शुरू हो गए।

रविवार को ही विधायक मांडू पहुंचना शुरू हो गए।

अब जानिए विधायकों को कौन क्या सिखाएगा?

पहला दिन: 21 जुलाई 2025

सुबह 10 बजे: उद्घाटन- नव संकल्प शिविर के उद्घाटन सत्र की शुरुआत ध्वजारोहण और सेवा दल द्वारा राष्ट्रगान से होगी।

10:15 बजे से स्वागत सत्र (45 मिनट)- इस सत्र में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और वरिष्ठ नेता गण शिविर के बारे में परिचयात्मक जानकारी देंगे।

तन्खा बताएंगे, फर्जी मुकदमों से कैसे निपटें?

सुबह 11 बजे: मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा विधायकों को जनप्रतिनिधि की भूमिका, नेतृत्व, अनुशासन और संगठनात्मक एकता पर संबोधित करेंगे।

दोपहर 12 बजे: राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा फर्जी मुकदमों और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर संवैधानिक प्रतिरोध के उपाय बताएंगे।

कमलनाथ बताएंगे आर्थिक नीति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्चुअली जुड़कर एक सत्र को संबोधित करेंगे। इस सत्र में वे ‘मध्यप्रदेश का भविष्य और आर्थिक नीति’ विषय पर प्रदेश की आर्थिक चुनौतियों, अवसरों और विकास की रूपरेखा पर अपना वक्तव्य देंगे।दोपहर एक बजे से 45 मिनट का लंच ब्रेक होगा।

21 या 22 जुलाई को राहुल गांधी वर्चुअली जुड़कर विधायकों को संबोधित कर सकते हैं।

21 या 22 जुलाई को राहुल गांधी वर्चुअली जुड़कर विधायकों को संबोधित कर सकते हैं।

पवन खेड़ा बताएंगे नरेटिव बिल्डिंग के गुर 1:45 बजे लंच ब्रेक के बाद कांग्रेस के मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा मीडिया मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे। विधायकों को वे यह बताएंगे कि नरेटिव सेट करने के लिए कम्युनिकेशन के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से कैसे प्रस्तुत किया जाए।

विधानसभा के पूर्व पीएस बताएंगे सत्ता पक्ष पर कैसे प्रहार करें? 2:15 बजे से शुरू होने वाले सत्र में विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव इसराणी विधायकों को सत्ता पक्ष पर रणनीतिक प्रहार की रणनीति बताएंगे। सरकार की विफलताओं पर आरटीआई, ऑडिट रिपोर्ट और विधानसभा के नियमों के जरिए घेरने की बारीकियों को बताएंगे।

10-10 विधायकों के ग्रुप बनाकर होगी चर्चा दोपहर 3 से 4 बजे के बीच 10-10 विधायकों के ग्रुप बनाकर समूह चर्चाएं होगी। इनमें एसटी, एसटी, ओबीसी वर्ग के विधायक अलग-अलग विषयों पर मंथन कर रिपोर्ट बनाएंगे।

पहले दिन के अंतिम सत्र में जुड़ सकते हैं राहुल गांधी 4 से शाम 5 बजे तक अंतिम सत्र में 2028 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा होगी। इस सत्र में हर समूह में हुई चर्चा में निकले निष्कर्ष को शेयर किया जाएगा। इसी सत्र में संगठन सृजन अभियान, जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस सत्र में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वर्चुअली संबोधन दे सकते हैं।

दूसरा दिन: 22 जुलाई 2025

अजय माकन बताएंगे कांग्रेस की दिशा दूसरे दिन के पहले सत्र में राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन कांग्रेस के मूल सिद्धांत, हमारी वैचारिक दिशा, संविधान वाद, धर्मनिरपेक्षता, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय पर फिर से कैसे जुड़ाव हो इसपर संबोधन देंगे।

दोपहर 12 बजे से कांग्रेस की स्थापना से लेकर वर्तमान के दौर तक कांग्रेस की संघर्ष गाथा पर केन्द्रित एक वीडियो दिखाया जाएगा।

3 जून को भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी।

3 जून को भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी।

सुप्रिया श्रीनेत बताएंगी, डिजिटल इमेज कैसे बनाएं?

दोपहर 12:30 बजे से सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत डिजिटल और सोशल मीडिया को लेकर रणनीति बताएंगी। इस सत्र में वे एक्स (X), फेसबुक के प्रभावी उपयोग, शॉर्ट वीडियो बनाने, ट्रोलिंग से निपटने और डिजिटल इमेज तैयार करने के तौर-तरीकों पर जानकारी देंगी। दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक लंच ब्रेक होगा।

विधायकों को मिलेगा खुला मंच 2:30 बजे से करीब 90 मिनट विधायकों के लिए ओपन सेशन रखा गया है। इस सत्र में विधायक अपनी जमीनी चुनौतियों, अनुभव और रणनीतिक सुझाव देंगे। शाम 4 से 5 बजे तक दो दिनों के शिविर में हुई चर्चाओं और निष्कर्ष पर जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here