Home मध्यप्रदेश The procession of Mahakal-Someshwar will start from Arjun Nagar of Raisen |...

The procession of Mahakal-Someshwar will start from Arjun Nagar of Raisen | रायसेन के अर्जुन नगर से निकलेगी महाकाल-सोमेश्वर की शोभायात्रा: पार्थिव शिवलिंग का पूजन जारी; विधि-विधान से हो रहा महा रुद्राभिषेक – Raisen News

37
0

[ad_1]

रायसेन में सावन का दूसरा सोमवार।

रायसेन में सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। अर्जुन नगर माता मंदिर से बाबा महाकाल और सोमेश्वर धाम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। माता मंदिर में पहले सोमवार से ही सोमेश्वर धाम की झांकी सजाई गई है। इस झांकी में ताले में

.

किला पहाड़ी स्थित सोमेश्वर धाम में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। किले पर स्थित प्राचीन गुफा शिव मंदिर में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की। भोजपुर स्थित भोजेश्वर, गैरतगंज के नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष अनुष्ठान हो रहे हैं।

किले पर स्थित प्राचीन गुफा शिव मंदिर में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की।

किले पर स्थित प्राचीन गुफा शिव मंदिर में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की।

रुद्री निर्माण और पूजन-अभिषेक कर रहे श्रद्धालु यशवंत गार्डन में श्री सिद्ध नागेश्वर महादेव मंदिर समिति पांच दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। 18 जुलाई से शुरू हुआ आयोजन 22 जुलाई को हवन पूर्णाहुति और भंडारे के साथ समाप्त होगा। श्रद्धालु हर रोज सुबह रुद्री निर्माण और पूजन-अभिषेक कर रहे हैं। पंडित नितिन शास्त्री विधि-विधान से महा रुद्राभिषेक करा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here