Home मध्यप्रदेश The court of Balaji Maharaj of Mehandipur was set up in Orchha...

The court of Balaji Maharaj of Mehandipur was set up in Orchha Dham | ओरछा धाम में लगा मेंहदीपुर वाले बालाजी महाराज का दरबार: हरदौल समाधि परिसर में तीन दिन हुआ हवन, दर्शन के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालु – Niwari News

39
0

[ad_1]

ओरछा धाम में श्री श्री 1008 श्री मेंहदीपुर वाले बालाजी महाराज का तीन दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में स्थित हरदौल समाधि पर हुआ। दरबार में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए।

.

आयोजन की शुरुआत 19 जुलाई को श्री गणेश पूजन और अखंड रामायण पाठ से हुई। 20 जुलाई को बालाजी महाराज का दरबार सजाया गया। 21 जुलाई को सुबह शुभ मुहूर्त में शिर्वाचन और हवन का आयोजन किया गया।

दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। महंत जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम श्री श्री 1008 श्री दीवान सरकार हरदौल जी महाराज की समाधि पर आयोजित किया गया।

स्थानीय भक्तों के अलावा आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए। बालाजी महाराज के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। यह परंपरा सावन के महीने में पिछले 21 वर्षों से निरंतर चल रही है।

तस्वीरें देखिए…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here