Home मध्यप्रदेश Principal-student dispute deepens in Raisen’s Utkrishta Vidyalaya- 114 students took out a...

Principal-student dispute deepens in Raisen’s Utkrishta Vidyalaya- 114 students took out a march, demanding removal of the principal | प्राचार्य को हटाने की मांग पर अड़े स्टूडेंट्स: रायसेन में निकाला मार्च, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा; मारपीट का आरोप है – Raisen News

15
0

[ad_1]

बच्चों का आरोप है कि प्राचार्य पहले भी विद्यार्थियों से दुर्व्यवहार कर चुकी हैं।

रायसेन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य और छात्रों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को स्कूल के 114 विद्यार्थियों ने प्राचार्य स्वाति चौहान के विरोध में मार्च निकाला। विद्यार्थी सुबह 10:30 बजे शासकीय पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज परिसर में ए

.

विद्यार्थियों का आरोप है कि प्राचार्य ने शुक्रवार को कुछ छात्राओं के साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य पहले भी विद्यार्थियों से दुर्व्यवहार कर चुकी हैं। विरोध मार्च के दौरान छात्र-छात्राएं एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने तहसीलदार भारत सिंह मंडल को प्राचार्य को हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

छात्राओं और प्राचार्य के बीच हुई थी कहासुनी यह विवाद शुक्रवार को शुरू हुआ। लंच के समय कुछ छात्राएं स्कूल कैंपस के बाहर गई थीं। इस दौरान छात्राओं और प्राचार्य के बीच कहासुनी हुई। छात्राओं ने प्राचार्य स्वाति चौहान पर मारपीट का आरोप लगाया। इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ चक्काजाम कर दिया गया।

तहसीलदार भारत सिंह मंडल ने कहा कि विद्यार्थियों का ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। उचित कार्रवाई की जाएगी। रविवार को शहर के सभी शासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने प्राचार्य के समर्थन में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था।

देखिए तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here