Home मध्यप्रदेश Mp Crime News: Woman Murdered And Raped By Fake Exorcist In Katni;...

Mp Crime News: Woman Murdered And Raped By Fake Exorcist In Katni; Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

loader


मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 47 साल की महिला की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक (पंडा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी तांत्रिक 47 वर्षीय महिला की पुरानी बीमारी ठीक करने के नाम पर झाड़फूंक करने के बहाने उसके घर में घुसा, वह महिला से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन महिला नहीं मानी। इससे गुस्साए तांत्रिक महिला से पहले दुष्कर्म किया, फिर देसी कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी तांत्रिक शैलेंद्र कुमार पांडे ने घर में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। 




Trending Videos

MP Crime News: Woman Murdered And Raped by Fake Exorcist in Katni; Accused Arrested

कटनी पुलिस ने किया मामले का खुलासा।
– फोटो : MP Crime News


घर में अकेली रहती थी महिला  

कटनी की ढीमरखेड़ा पुलिस के अनुसार, 17 जुलाई की रात ढीमरखेड़ा के एक गांव में बने घर में अकेली रहने वाली 47 साल की महिला की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिलौड़ी पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा 18 जुलाई की सुबह फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, फॉरेंसिक टीम और पुलिस टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पड़ोसियों और परिजनों से वारदात को लेकर पूछताछ शुरू की।


MP Crime News: Woman Murdered And Raped by Fake Exorcist in Katni; Accused Arrested

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : MP Crime News


लंबे समय से बीमार थी  

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला लंबे समय गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी, काफी इलाज कराने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिल रहा था। इससे परेशान होकर महिला ने तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक का सहारा लेना शुरू कर दिया। करीब तीन साल पहले उसकी पहचान सिहोरा थाना क्षेत्र के खितौला में रहने वाले शैलेंद्र कुमार पांडे से हुई। शैलेंद्र तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक करता था। आरोपी शैलेंद्र ने महिला का इलाज शुरू किया। कुछ समय बाद शैलेंद्र तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक के बहाने  महिला के घर आने जानें लगा। इसके बाद उसका आना-जाना और बढ़ गया।

महिला को दुष्कर्म कर मारी गोली

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के अनुसार,  मृतका के पति जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत हैं, जबकि उनके दोनों बेटे भोपाल और इंदौर में निजी कंपनियों में नौकरी करते हैं। शैलेंद्र को इस बात की जानकारी थी, जिससे उसे अंदाजा हो गया कि घर में पैसा और जेवर जरूर होंगे। इसी नीयत से उसने अपने सतना निवासी एक दोस्त से देसी कट्टा और दो कारतूस खरीदी। 17 जुलाई की शाम वह महिला के घर पहुंचा। उसने झाड़फूंक के बहाने महिला से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने इसका विरोध किया। इससे बाद आरोपी शौलेंद्र ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। 

 


MP Crime News: Woman Murdered And Raped by Fake Exorcist in Katni; Accused Arrested

एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी
– फोटो : MP Crime News


120 ग्राम सोना बरामद 

स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि  आरोपी के पास से लगभग 120 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। ढीमरखेड़ा पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र कुमार पांडे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here