Home मध्यप्रदेश Kaavadi fair held in Orchha | ओरछा में लगा कावड़ियों का मेला:...

Kaavadi fair held in Orchha | ओरछा में लगा कावड़ियों का मेला: शिव के अभिषेक के लिए जल लेने आ रहे, सेवा में लगे नगरवासी – Niwari News

39
0

[ad_1]

निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में सावन माह की धूम मची हुई है। पूरे नगर में कावड़िए ही नजर आ रहे हैं। बेतवा नदी के घाट पर जल भरने के लिए हजारों कावड़िए पहुंच रहे हैं। नदी के घाट पर मेला जैसा नजरा है। नगरवासी और प्रशासन इनकी सेवा में लगा है।

.

नगर परिषद के सीएमओ आरएस पटेरिया स्वयं घाट पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। घाट परिसर में पर्याप्त बिजली व्यवस्था की गई है। लाइटों की मरम्मत का काम चल रहा है। साथ ही सफाई अभियान को तेज कर दिया गया है।

प्रशासन ने कावड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सावन के हर सोमवार और विशेष दिनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा। घाट परिसर में स्वास्थ्य सुविधाएं और पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इस समय ओरछा में सावन की धार्मिक आस्था अपने चरम पर है।

देखिए तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here