Home मध्यप्रदेश High Burn Nutrition shop operated without license sealed | बिना लाइसेंस के...

High Burn Nutrition shop operated without license sealed | बिना लाइसेंस के संचालित हाई बर्न न्यूट्रिशन दुकान सील: क्वालिटी जांचने पहुंची खाद्य विभाग की टीम; प्रोटीन पाउडर के सैंपल लिए, नोटिस जारी किया – Indore News

39
0

[ad_1]

इंदौर में प्रोटीन की हाई क्वालिटी के नाम पर बिक रहे प्रोडक्ट्स को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा संबंधित दुकानों और केंद्रों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को खाद्य विभाग ने एक दुकान की जांच की, तो पता च

.

दोपहर को एडीएम गौरव बैनल के नेतृत्व में गठित एक टीम सपना संगीता रोड, टावर चौराहा स्थित हाई बर्न न्यूट्रिशन एंड फिटनेस प्रा. लि. नामक दुकान पर पहुंची, तो पता चला कि यहां बिना खाद्य लाइसेंस के संचालन हो रहा था। यहां हाई क्वालिटी प्रोटीन के नाम पर कई उत्पाद बेचे जा रहे थे। फूड इंस्पेक्टर मनीष स्वामी ने जब संबंधित लोगों से लाइसेंस के बारे में जानकारी ली, तो स्पष्ट हुआ कि दुकान का संचालन बिना लाइसेंस के ही किया जा रहा था।

टीम ने मौके पर खाद्य पदार्थों और प्रोटीन पाउडर के नमूने लिए। इसके साथ ही नोटिस दिया गया और लाइसेंस मिलने तक की अवधि के लिए सील कर दिया गया। यहां से लिए गए सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में गजाजन इंडस्ट्रियल पार्क, नेमावर रोड स्थित एवीई लाइफ साइंस प्रा. लि. में भी छानबीन कर प्रोटीन पावडर के सैंपल लिए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here