[ad_1]
गंभीर डेम में केवल 20 दिन जलप्रदाय इतना ही पानी रह जाने को लेकर भास्कर द्वारा जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करवाने के बाद अब इस समस्या से उभरने के लिए प्रयास होने वाले हैं।
.
वैसे तो नगर निगम व पीएचई से जुड़े जनप्रतिनिधि और अधिकारी ये उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही तेज बारिश होगी व गंभीर डेम का जल स्तर बढ़ने लगेगा। लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ या ऐसा होने में देरी हुई तो तब तक शहर की प्यास कैसे बुझाई जाएगी? इसे लेकर गंभीरता से मंथन हो रहा है। पीएचई के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए नर्मदा-गंभीर समूह जलप्रदाय योजना की मदद ली जाएगी।
इस योजना की लाइन से एक पाइंट यानी सब पाइप लाइन को इंटकवेल से लिंक करवाया जाएगा, ताकि इंटकवेल से पानी ट्रीटमेंट प्लांट होते हुए सप्लाय किया जा सके। संभवत: मंगलवार को अधिकारियों की टीम इस काम में कितनी संभावनाएं हैं और ये कितने दिन में पूरा हो सकता है, इसका पता लगाएगी। गौरतलब है कि नर्मदा-गंभीर समूह जलप्रदाय योजना के तहत जिले के 914 गांवों तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
[ad_2]
Source link



