[ad_1]
राहुल नगर प्रोजेक्ट में देरी पर कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने नाराजगी भी जताई।
भोपाल में हाउसिंग से जुड़े प्रोजेक्ट अधूरे हैं। इस वजह से लोगों को सालों बाद भी मकान नहीं मिल पा रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने पिछले दिनों प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद निगम के अफसर प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर रहे हैं।
.
सोमवार को निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने राहुल नगर प्रोजेक्ट फेस-1 और 2 के कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन आवासों के कार्यों की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित निर्माण एजेंसी पर पेनल्टी लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि एलआईजी और एमआईजी ब्लॉक के सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें।

राहुल नगर में निरीक्षण करते निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण।
240 मकान बन रहें राहुल नगर के दोनों फेज में 120 एलआईजी और इतने ही एमआईजी आवास बन रहे हैं। इनके निर्माण संबंधी सभी कार्यों को मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने को कहा गया है।
[ad_2]
Source link



