Home मध्यप्रदेश A youth from Ujjain kept her in a live-in relationship but cheated...

A youth from Ujjain kept her in a live-in relationship but cheated her and fled | ‘शादी करूंगा’ कहकर युवती को लिव-इन में रखा: टेली कॉलर युवती का शारीरिक शोषण कर फरार हुआ युवक, पुलिस ने दर्ज किया केस – Indore News

42
0

[ad_1]

लिव-इन में रह रही युवती से दुष्कर्म।

इंदौर के भंवरकुआं थाने में एक युवती ने शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज कराया है। युवती टेली कॉलिंग का काम करती है और पिछले एक साल से आरोपी हिमांशु चौरसिया के साथ लिव-इन में रह रही थी। आरोपी अब शादी से इनकार कर फरार हो गया है।

.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी हिमांशु पुत्र हरिओम चौरसिया की जान-पहचान पांच साल पुरानी है। दोनों के बीच पहले फोन पर बातचीत होती थी। करीब एक साल पहले हिमांशु ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया और भरोसा दिलाया कि वह जल्दी ही शादी करेगा। इसी भरोसे पर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन 10 जुलाई को आरोपी ने युवती से विवाद किया और कहा कि वह अब उसके साथ नहीं रह सकता, बल्कि किसी और से शादी करेगा। इसके बाद वह अपना सामान लेकर चला गया और वापस नहीं लौटा।

जब पीड़िता ने उसे कॉल किया, तो उसने उसे फोन पर भी ब्लॉक कर दिया। पता चला कि वह अब किसी अन्य स्थान पर रह रहा है। युवती ने हिमांशु से संपर्क करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वह नहीं मिला। जब युवती ने पुलिस में शिकायत की बात की, तो हिमांशु वह ठिकाना भी छोड़कर फरार हो गया।

भंवरकुआं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here