[ad_1]
खरगोन में यूरिया खाद के लिए टोकन न मिलने से नाराज किसानों ने भुसावल-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर प्रदर्शन किया। सोमवार को किसान करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर बैठे रहे। इस वजह से वाहन निकलने में परेशानी हुई। हाईवे पर दोनों तरफ करीब 400 मीटर जाम लगा रहा।
.
एएडीओपी पहुंचे तो किसानों ने उनकी नहीं सुनी। बाद में एसडीएम पहुंचे तो उन्होंने जाम खुलवाया। इस दौरान करीब 300 किसान मौजूद रहे।
9 जुलाई को भी किसानों ने यूरिया खाद की कमी को लेकर चक्काजाम किया था। उस समय भी खाद उपलब्ध कराने के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ था।

स्कूली छात्राएं और महिलाएं भी शामिल जिला विपणन कार्यालय परिसर में खाद के लिए टोकन नहीं मिलने से नाराज किसान दोपहर 1:30 बजे बिस्टान नाका क्षेत्र में एकत्र हुए। प्रदर्शन में 300 से अधिक किसान शामिल हुए। इनमें स्कूल-कॉलेज की छात्राएं और किसान महिलाएं भी थीं। किसानों ने बताया कि वे 50-60 किलोमीटर दूर से खाद लेने आए हैं। उनका कहना था कि खाद के बिना फसल नष्ट हो जाएगी।
एसडीओपी रोहित लखारे और उपसंचालक कृषि एसएस राजपूत मौके पर पहुंचे। हालांकि, किसानों ने उनकी बात नहीं सुनी। बाद में एसडीएम बीएस कलेश ने किसानों को टोकन देने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
कॉलेज छात्रा ललिता मुजाल्दे ने कहा कि फसल के लिए खाद आवश्यक है। एसडीएम बीएस कलेश ने बताया कि दो दिन में खाद आ जाएगी। वर्तमान में यूरिया के लिए टोकन की मांग है। दो दिन बाद यूरिया खाद उपलब्ध करवाई जाएगी।
[ad_2]
Source link



