Home मध्यप्रदेश Two dead, woman in critical condition | इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की...

Two dead, woman in critical condition | इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत: दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहे थे, ट्रक ने मारी टक्कर – Indore News

33
0

[ad_1]

इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में शनिवार रात दो सड़क हादसे हो गए। पहले हादसे में एक बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे हादसे में एक कार पलट गई, जिसमें सवार युवक घायल हुए हैं। फिलहाल कार सव

.

तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक पहला हादसा तिल्लोर के पास हुआ। रतलाम निवासी जितेंद्र जाट अपनी दोस्त आस्था पुत्री एस. सिंह के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों सड़क किनारे जा गिरे।

प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहां आस्था की हालत बिगड़ने पर उसे विशेष जूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार अलसुबह करीब 5:30 बजे उसकी मौत हो गई। जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

यूपी की रहने वाली थी आस्था

आस्था सिंह सेंगर के रिश्तेदार कुलदीप ने बताया कि वह कानपुर के पास अकबरपुर की रहने वाली थी। उसके पिता किसान हैं। परिवार में एक छोटा भाई और एक बहन है, जो दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। आस्था ने गुना के इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया था।

उसका पहला सिलेक्शन इंदौर की एक कंपनी में हुआ था। वह केसरबाग रोड पर किराए से रहती थी। चार महीने पहले ही वह इंदौर आई थी। कुलदीप के अनुसार, जितेंद्र अभी बेहोशी की हालत में है। कुलदीप ने आरोप लगाया है कि उसी की लापरवाही से आस्था की जान गई है।

पार्टी मनाने जा रहे थे ढाबे पर

पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि आस्था, जितेंद्र और उनके अन्य साथी अलग-अलग बाइक से रात में राजपूत ढाबे पर पार्टी मनाने जा रहे थे। आस्था और जितेंद्र पीछे रह गए थे। हादसे की जानकारी रात में मिली। ट्रक की पहचान और उसके चालक की जानकारी जुटाने का प्रयास जारी है।

तेजाजी नगर में दूसरा हादसा: कार पलटने से युवक घायल

तेजाजी नगर इलाके में ही देर रात एक और हादसा हुआ, जिसमें कार क्रमांक MP09 ZM 0482 पलट गई। कार में सवार युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आगे की सीट पर बैठे दो युवकों को एयर बैग खुलने के कारण मामूली चोटें आईं। एक युवक को रात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य युवक अपने घर लौट गए। पुलिस सभी की जानकारी जुटा रही है।

लसूड़िया में तीसरा हादसा: कार अंधे मोड़ से गिरकर पलटी

लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 136 में एक अंधे मोड़ पर कार दुर्घटना हो गई। कार क्रमांक MP13 ZL 1111 ब्रिलियंट चौराहे से स्कीम 136 चौराहे की ओर जा रही थी। चौराहे से लगभग 100 मीटर पहले एक अंधे मोड़ पर कार तेज रफ्तार में फुटपाथ तोड़ते हुए लगभग छह फीट गहरे प्लॉट में पलट गई। गनीमत रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here