Home मध्यप्रदेश Student’s body found after 32 hours in Bhind | भिंड में 32...

Student’s body found after 32 hours in Bhind | भिंड में 32 घंटे बाद मिला छात्र का शव: परिजनों की डांट के बाद क्वारी नदी में लगा दी थी छलांग; पुल पर मिले थे बैग और जूते – Bhind News

36
0

[ad_1]

भिंड जिले में परिजनों की मामूली डांट से क्षुब्ध होकर एक होनहार युवा ने जीवन की डोर को समाप्त कर लिया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय आशुतोष सिंह ने शनिवार को क्वारी नदी में छलांग लगा दी थी। 32 घंटे बाद SDERF ने रविवार शाम को 6 बजे के

.

बैग रखकर पुल से कूद गया था

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह 9:00 बजे एक युवक फूप कस्बे की तरफ से ई रिक्शा में बैठकर आया और NH–719 पर स्थित क्वारी पुल पर उतर गया। उसने अपना बैग एवं जूते पुल पर ही रख दिए और देखते ही देखते उसने खतरे के निशान पर बह रही क्वारी नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना के बाद SDERF की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की। दूसरे दिन रविवार को भी सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तब कहीं जाकर देर शाम को शव बरामद हुआ। जिसे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। SDERF की आठ सदस्यीय टीम युवक की खोज में लगी हुई थी।

परिजन बोले-डांटने पर नाराज था

दरअसल फूप थाना क्षेत्र के भवनपुरा निवासी 20 वर्षीय आशुतोष सिंह पुत्र मुन्ना सिंह भदौरिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को परिजनों ने युवक को डांट दिया था शायद इसी बात से नाराज युवक सुबह जब कोचिंग के लिए निकला तो कोचिंग ना पहुंचते हुए उसने नदी में छलांग लगा दी। युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here