[ad_1]
Last Updated:
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता की इच्छा जताई, लेकिन अपने लक्ष्यों को प्राथमिकता दी. क्रेमलिन ने यूक्रेन को चार क्षेत्रों से हटने और नाटो में शामिल न होने की शर्त रखी.
रूस ने कहा कि वह कुछ शर्तों के साथ यूक्रेन से बात करने को तैयार है.
हाइलाइट्स
- रूस ने यूक्रेन से शांति वार्ता की इच्छा जताई.
- रूस ने यूक्रेन को चार क्षेत्रों से हटने की शर्त रखी.
- रूस ने यूक्रेन को नाटो में शामिल न होने की शर्त रखी.
उन्होंने कहा, “हमारे लिए मुख्य बात अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना है. हमारे लक्ष्य स्पष्ट हैं.” क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मास्को को युद्ध विराम पर सहमत होने या कड़े प्रतिबंधों का सामना करने के लिए 50 दिन की समय सीमा दिए जाने के कुछ दिन बाद दिया है.
रूस यह भी चाहता है कि यूक्रेन नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) में शामिल होने के अपने प्रयास को छोड़ दे तथा अपने सशस्त्र बलों के लिए उसके द्वारा तय हदें स्वीकार कर ले. हालांकि, यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने इसे अस्वीकार कर दिया है.
इस बीच, रूस ने यूक्रेन के शहरों पर अपने लंबी दूरी के हमलों को तेज करना जारी रखा है. विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में रूस की बमबारी बढ़ने की आशंका है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

