Home मध्यप्रदेश Prostitution racket busted in Bhaunra- three accused including a female broker arrested,...

Prostitution racket busted in Bhaunra- three accused including a female broker arrested, one victim rescued | भौंरा में सेक्स रैकेट पकड़ा, महिला समेत तीन गिरफ्तार: रिहायशी मकान में हो रहा था गलत काम – Betul News

35
0

[ad_1]

बैतूल के शाहपुर थाना पुलिस ने रविवार को भौंरा के पटेल वार्ड में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक रिहायशी मकान में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक महिला को पीड़िता के रूप में बचाया गया है।

.

एसडीओपी मयंक तिवारी और थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। भौंरा चौकी प्रभारी नीरज खरे को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में ललिता गायकवाड़ (भौंरा), राज कुमार नागोरिया (बाबई होशंगाबाद) और अब्दुल रज्जाक (भोपाल) शामिल हैं।

महाकौशल इलाके की एक महिला को पीड़िता माना गया है। पुलिस के अनुसार घर मालिक इस रैकेट का संचालन कर रहा था। एक महिला दलाल और भोपाल निवासी ग्राहक को आरोपी बनाया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध या अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here