[ad_1]
ट्रैक्टर ट्रॉली में सामान भरकर प्राचार्य अपने घर ले जा रहे थे।
शाजापुर के बुरलाय गांव में बड़ा मामला सामने आया है। यहां के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर सिंह आर्य को स्कूल का सामान चोरी करते हुए पकड़ा गया। दरअसल, रविवार को जब स्कूल बंद था। इस दौरान प्राचार्य ट्रैक्टर-ट्राली में स्कूल का सामान भरकर अपने घर ले ज
.
ग्रामीणों ने वापस सामान स्कूल में रखवाया
स्कूल के बाहर मौजूद ग्रामीणों ने यह देखा और तुरंत ट्रैक्टर रोक लिया। उन्होंने इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी बीएससी प्रमोद कारपेंटर को दी। प्रमोद कारपेंटर मौके पर आए और सामान वापस स्कूल में रखवाया गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामान ले जाने से रोका।
तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहे थे प्राचार्य
बीआरसी अधिकारी योगेश भावसार ने बताया कि प्रधानाध्यापक पिछले तीन दिन से बिना सूचना के स्कूल नहीं आए थे। इस वजह से उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।
शिक्षा विभाग ने बताया कि ईश्वर सिंह के खिलाफ पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है। इस बार भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
[ad_2]
Source link



