[ad_1]

.
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की जिला बैठक द रियार्थ होटल में हुई। बैठक में संगठन विस्तार, स्थापना दिवस, बाबा बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा और आगामी कार्यक्रमों की योजना बनी। बैठक में जिलाध्यक्ष अजय दुबे, जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर एसआर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अनिल भट्ट, जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार, विभाग समरसता प्रमुख आशुतोष सोलंकी, जिला मंत्री बृजेंद्र पटेल और जिला संयोजक सोनू सेन ने मार्गदर्शन दिया।
बैठक में जिला समिति की नई घोषणाएं की गईं। जिला विधि प्रमुख ऋषि दुबे, सह विधि प्रमुख संदेश बड़ोनिया, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख एडवोकेट दिग्विजय सिंह ठाकुर, जिला सेवा प्रमुख डॉ. अभय खाटौल, सह सेवा प्रमुख शुभम राठौर, जिला बाल संस्कार प्रमुख मातृशक्ति ममता को बनाया गया। बैठक में सागर, जैसीनगर, बंडा, मकरोनिया तथा नरयावली प्रखंड के लिए नियुक्तियां की गईं। बैठक में लक्ष्मी पटैल, साधना रिछारिया, दुर्गावाहिनी से हीरा रैकवार, सावित्री विश्वकर्मा, जिला सह संयोजक विवेक पचौरी, जिनैश जैन, पप्पू पटैल, निशांत श्रीवास्तव, विवेक सेन, नीलेश राजपूत, शतीश वरदेले, बालकृष्ण तिवारी, विकास रजक, शुभम् दुबे सहित विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link

