Home मध्यप्रदेश Mandsaur BJP leader murder case | मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या...

Mandsaur BJP leader murder case | मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या का मामला: श्यामलाल धाकड़ का महिला के साथ वीडियो आया सामने; पुलिस की 7 टीमें कर रही जांच – Mandsaur News

32
0

[ad_1]

मंदसौर जिले के हिंगोरिया बड़ा में भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई है। घटना को 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। पुलिस और साइबर सेल की 7 टीमें लगातार क्षेत्र में छानबीन कर रही हैं।

.

पुलिस मामले में एनडीपीएस एक्ट, मुखबिरी और अवैध संबंधों के एंगल से मामले की जांच कर रही है। इस बीच एक नया मोड़ तब आया, जब भाजपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे एक महिला के साथ दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त महिला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है।

भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की उन्हीं के घर में हत्या कर दी गई थी।

भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की उन्हीं के घर में हत्या कर दी गई थी।

अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से की हत्या

बता दें कि, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से श्यामलाल धाकड़ (45) की हत्या कर दी थी। उनका शव उनके घर की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में मिला था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। इन्वेस्टिगेशन के बाद शव को पीएम के लिए पहुंचाया। अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि किसी हथियार से उन पर वार किया गया है।

बॉडी पर मल्टीपल चोट के निशान मिले हैं, जिससे उनकी मौत हुई है।परिवारजनों से चर्चा की जा रही है। हत्या की आशंका और टेक्निकल एविडेंस के तौर पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

घटना के बाद मौके पर की भीड़ जमा हो गई।

घटना के बाद मौके पर की भीड़ जमा हो गई।

महिला के साथ वीडियो वायरल

वारदात के बाद रविवार को भाजपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह किसी महिला के साथ नजर आ रहे हैं। स्थानीय लाेगों ने बताया कि जिस महिला के साथ श्यामलाल धाकड़ का वीडियो आया सामने आया है, वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है।

2021 से मंडल उपाध्यक्ष थे धाकड़

स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामलाल धाकड़ साल 2021 से लगातार भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ा मंडल से उपाध्यक्ष थे। वे पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनका एक बेटा और एक बेटी है।

डिप्टी सीएम देवड़ा ने दिए थे जांच के आदेश

वारदात के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट की में लिखा- पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ का शव उनके ही घर में मिलने का समाचार प्राप्त हुआ।

मैंने जिला पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हत्या की आशंका जाहिर की है। घटनाक्रम का जल्द से जल्द खुलासा कर जो भी आरोपी हों, उन्हें जेल की सींखचों में पहुंचाएं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया-

QuoteImage

पुलिस और साइबर सेल की सात टीमें आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाकर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हैं। एसपी अभिषेक आनंद स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here