[ad_1]
घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतखई घाट की है। थाना प्रभारी मुन्ना लाल राहंगडाले ने बताया कि बस जैसे ही घाट से उतर रही थी, उसके ब्रेक फेल हो गए। चालक ने तत्परता से सामने चल रहे ट्रक चालक को इशारे और आवाज के माध्यम से जानकारी दी। इसके बाद ट्रक चालक ने बिना समय गंवाए अपने ट्रक को बस के आगे खड़ा कर दिया, जिससे बस की गति रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसका अगला कांच टूट गया, लेकिन सौभाग्य से कोई भी कांवड़िया घायल नहीं हुआ। सभी यात्री सकुशल बच गए। बस में सवार सभी श्रद्धालु रायपुर से मैहर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें: मंदसौर के पशुपतिनाथ की अनोखी गाथा, जिस पत्थर पर धोए जाते थे कपड़े, वही बना शिवलिंग
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में सभी कांवड़ियों को थाने लाया गया, जहां उनके लिए चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई। जब तक दूसरी बस नहीं पहुंची, पुलिस ने यात्रियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की। इस साहसिक और मानवीय कृत्य के लिए ट्रक चालक की क्षेत्र में सराहना हो रही है। कांवड़ियों ने ट्रक चालक को धन्यवाद देते हुए कहा कि, “अगर उन्होंने समय पर समझदारी नहीं दिखाई होती, तो आज हमारा पूरा समूह संकट में पड़ जाता।” पुलिस और प्रशासन ने भी ट्रक चालक की जिम्मेदाराना कार्रवाई की प्रशंसा की है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में सजगता और इंसानियत बड़ी दुर्घटनाओं को टाल सकती है।
[ad_2]
Source link

