[ad_1]
Last Updated:
Bilal Gani Lone News: टीआरएफ से संबंधित कश्मीर फाइट ने बिलाल गनी लोन को चेतावनी दी है, जिन्होंने अलगाववादी राजनीति छोड़कर मुख्यधारा में आने की घोषणा की थी. टीआरएफ को अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है.
पूर्व अलगाववादी नेता बिलाल गनी लोन को आतंकी संगठन ने चेतावनी दी है.
हाइलाइट्स
- बिलाल गनी लोन ने अलगाववादी राजनीति छोड़ी.
- टीआरएफ ने बिलाल गनी लोन को चेतावनी जारी की.
- अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया है.
‘पीटीआई’ को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में लोन ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की अप्रासंगिकता के लिए संगठन को ही जिम्मेदार ठहराया और अलगाववादी समूह को ‘निष्क्रिय’ करार दिया था. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ‘गड़बड़ी’ और ‘दरार’ पैदा करने के लिए पाकिस्तान की भी आलोचना की थी. लोन की शनिवार को की गई टिप्पणी पारंपरिक अलगाववादी बयानबाजी से अलग थी. उन्होंने स्वीकार किया कि हुर्रियत और पाकिस्तान दोनों ही क्षेत्र में प्रगति लाने के अवसरों से ‘चूक’ गए हैं.
लोन और उनके परिवार पर ‘दिल्ली के मोहरे’ के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए आतंकी संगठन के पोस्ट में कहा गया है कि जो लोग ‘ऐसे जोकरों’ का साथ दे रहे हैं, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए, अपने तौर-तरीके सुधारने चाहिए और ऐसे दलालों और गद्दारों का समर्थन करने के लिए कश्मीरियों से माफ़ी मांगनी चाहिए.
अमेरिकी विदेश विभाग ने हाल ही में टीआरएफ को वैश्विक आंकवादी संगठन घोषित किया है. संगठन ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुये आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


