Home मध्यप्रदेश A human chain was formed against drug addiction in Raisen | रायसेन...

A human chain was formed against drug addiction in Raisen | रायसेन में नशे के खिलाफ बनाई मानव श्रृंखला: सागर तिराहे पर जनप्रतिनिधियों, पुलिस और स्टुडेंट्स ने ली शपथ; 30 जुलाई तक चलेगा अभियान – Raisen News

13
0

[ad_1]

रायसेन में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत रविवार को सागर तिराहे पर विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों, नर्सिंग छात्राओं, ताइक्वांडो खिलाड़ियों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों

.

नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने नशे के दुष्प्रभावों से नागरिकों को अवगत कराते हुए स्वस्थ भविष्य की ओर प्रेरित किया।

30 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

एसपी पांडेय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर 15 से 30 जुलाई तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान स्कूल-कॉलेजों और आवासीय बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जमुना सेन, रायसेन जिला विकास समिति के सदस्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल, यातायात प्रभारी लता मालवीय और पार्षद कैलाश ठाकुर, प्रभात यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

एसपी पांडेय ने कार्यक्रम के दौरान कहा-

QuoteImage

हमारा उद्देश्य नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है, इस अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है।

QuoteImage

देखें आयोजन की तस्वीरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here