[ad_1]
Last Updated:
पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सनसनीखेज हत्या ने बिहार पुलिस को हिलाकर रख दिया. इस हत्याकांड में एक नाम ने सबको चौंका दिया है जो इस मामले में गिरफ्तार एकमात्र महिलाहै. कोलकाता के न्यू टाउन से…और पढ़ें
चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक महिला अल्पना दास की भी गिरफ्तारी हुई है.
हाइलाइट्स
- चंदन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार महिला अल्पना दास कोलकाता से पकड़ी गई.
- पुलिस ने उसकी भूमिका को गुप्त रखा, लेकिन लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का शक.
- तौसीफ बादशाह और नीशू खान के साथ अल्पना की गिरफ्तारी ने बढ़ाया सस्पेंस.
अल्पना दास का तौसीफ के गैंग से पुराने संबंध का शक!
पारस अस्पताल के कुछ गार्ड्स की मिलीभगत की जांच
बहरहाल, पटना पुलिस ने अल्पना दास से पूछताछ शुरू की है, लेकिन उसकी खास भूमिका को लेकर अभी साफ-साफ कुछ भी सामने नहीं आया है. इस बीच चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या में पारस अस्पताल के कुछ गार्ड्स की मिलीभगत हो सकती है जिसके चलते चार गार्ड्स को हिरासत में लिया गया है. अल्पना का इस मिलीभगत से कोई संबंध है या नहीं यह जांच का विषय है. वहीं, चंदन मिश्रा हत्याकांड ने बिहार में कानून-व्यवस्था और अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही अल्पना दास जैसों की संलिप्तता यह बताती है कि आपराधिक नेटवर्क में महिलाओं की भूमिका भी बढ़ रही है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


