Home मध्यप्रदेश More than 1000 devotees reached Pitambara Peeth of Datia | दतिया के...

More than 1000 devotees reached Pitambara Peeth of Datia | दतिया के पीताम्बरा पीठ पहुंचे 1000 से ज्यादा श्रद्धालु: कलेक्टर-एसपी ने खुद संभाली व्यवस्थाएं, प्रशासन मुस्तैद; जल्द बनेगी नई पार्किंग – datia News

40
0

[ad_1]

हर शनिवार की तरह इस बार भी दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ में आस्था की बयार देखने को मिली। शनिवार सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मां के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त दूर-दूर से पहुंचे।

.

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा खुद मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने अपने अमले के साथ भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा इंतजाम और पार्किंग की स्थिति का निरीक्षण किया।

कलेक्टर बोले- दर्शन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए कलेक्टर वानखड़े ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान कोई असुविधा न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही मंदिर क्षेत्र में भारी वाहनों की अनावश्यक आवाजाही रोकी जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

हर शनिवार बन रही रणनीति एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि हर शनिवार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष रणनीति बनाई जाती है। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण प्रभावी रहे।

श्रद्धालुओं ने की प्रशंसा मंदिर परिसर के भीतर और बाहर पुलिस-प्रशासन हर मोर्चे पर तैनात नजर आया। दर्शन के लिए कतारबद्ध व्यवस्थाएं और शांत वातावरण को श्रद्धालुओं ने सराहा। प्रशासन की ओर से पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here