[ad_1]
दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर हुई. मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ वहां से रवाना हो गए. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आवास पहुंचे. इन बैठकों को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है और यूपी में संगठनात्मक बदलाव या भविष्य की रणनीति पर चर्चा की अटकलें लगाई जा रही हैं.
वहीं, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 2024 के विधानसभा चुनाव जैसी गलतियां जैसे – सीट बंटवारे में देरी और उम्मीदवार चयन में ढिलाई – अगर फिर हुईं, तो गठबंधन का कोई औचित्य नहीं बचेगा. ‘सामना’ को दिए इंटरव्यू में ठाकरे ने स्वीकारा कि लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद कुछ दलों में ‘व्यक्तिगत अहंकार’ हावी हो गया, जो विधानसभा चुनाव में हार की वजह बना. उन्होंने यह भी कहा कि सीटों पर बातचीत आखिरी वक्त तक चलती रही, जिससे जनता के बीच गलत संदेश गया.
INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल 24 राजनीतिक पार्टियों की सूची
वर्चुअल मोड में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक में ये पार्टियां शामिल हैं:
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)
2. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)
3. तृणमूल कांग्रेस (TMC)
4. समाजवादी पार्टी (SP)
5. राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
6. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) [NCP(SP)]
7. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) [SS(UBT)]
8. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [CPM]
9. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)
10. जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC)
11. जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JK PDP)
12. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) [CPI-ML]
13. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
14. भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)
15. केरल कांग्रेस (मणि गुट) [KC(M)]
16. मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK)
17. विदुथलै चिरुथैगल काच्ची (VCK)
18. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP)
19. केरल कांग्रेस (जोसफ गुट) [KC(J)]
20. कोंगु नाडु मक्कल देशम कच्ची (KMDK)
21. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB)
22. मुस्लिम मुक्ती मोर्चा (MMK)
23. पीपुल्स वर्कर्स पार्टी (PWP)
24. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP)
कोच्चि पहुंचे शशि थरूर तो क्यों होने लगी ‘राजनीतिक साजिश’ की बात?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “मैं यहां किसी राजनीति या समस्या पर चर्चा करने नहीं आया हूं. मैं 2 भाषणों के लिए कोच्चि आया हूं, जिन विषयों पर मुझे उम्मीद है कि लोग सम्मान और महत्व देंगे… पहला भाषण विकास, व्यापार के नियमों और शांति एवं सद्भाव के बारे में था. आज का भाषण सांप्रदायिक सद्भाव के बारे में था… राजनीति में मेरे वर्षों के दौरान समावेशी विकास मेरा विषय रहा है. मैं समावेशिता, विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित में विश्वास करता हूं. ये बातें घिसी-पिटी हो सकती हैं लेकिन मैं इनमें विश्वास करता हूं और इनके लिए जीता हूं. मैं किसी राजनीतिक षड्यंत्र में शामिल होने नहीं आया हूं. ये आयोजन राजनीति से ऊपर हैं.”
‘SIR पर FIR नहीं कर पाएंगे राहुल गांधी’
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी को संविधान पढ़ना चाहिए. ये SIR पर FIR नहीं कर पाएंगे क्योंकि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का एक ही संकल्प है कि वोट वही देगा जो भारत का नागरिक होगा, जो भारत का नागरिक नहीं होगा वह वोट नहीं देगा. इसमें इन्हें तकलीफ क्यों हैं?.. चुनाव आयोग भारतीयों के नाम कभी नहीं हटाएगा… इस बार बिहार में NDA की सरकार बनेगी…’
आंध्र प्रदेश: टीटीडी ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को निलंबित किया
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) (वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक) ने 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. ये सभी गैर-हिंदू थे और आरोप है कि अन्य धर्मों का पालन करते हैं, जो संस्था के नियमों का उल्लंघन है. टीटीडी ने यह कार्रवाई अपनी सतर्कता विभाग (विजिलेंस डिपार्टमेंट) की रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर की है. (IANS)
Breaking News Today LIVE: पुरी में दो छात्राओं को जिंदा जलाने की कोशिश
आज की बड़ी खबर लाइव: ओडिशा के पुरी से चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. सनसनीखेज घटना के तहत बदमाशों ने स्कूल से लौट रही दो छात्राओं पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Breaking News Today LIVE: कश्मरी घाटी में आतंक पर वार, ताबड़तोड़ छापे
आज की बड़ी खबर लाइव: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) यूनिट ने कश्मीर के चार जिलों में 10 स्थानों पर छापेमारी की है. पुलवामा में 1 स्थान, गंदेरबल में 6 स्थान, श्रीनगर में 1 स्थान और बडगाम में 2 जगहों पर तलाशी चल रही है. सीआई कश्मीर द्वारा सीमा पार से जैश के आतंकवादी कमांडर अब्दुल्ला गाजी द्वारा संचालित आतंकवादी स्लीपर सेल और भर्ती मॉड्यूल से जुड़े एक आतंकी अपराध जांच मामले के संबंध में कश्मीर के 4 जिलों में 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.
Breaking News Today LIVE: दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
आज की बड़ी खबर लाइव: दिल्ली सरकार के एनवायरमेंट मिनिस्टर मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विष्णु गार्डन मोहन गार्डन में चल रही अवैध जींस की फैक्ट्री पर कार्रवाई होगी. मंत्री ने बताया कि 100 से ज्यादा फैक्ट्रियों पर कार्रवाई हो चुकी है. इन फैक्ट्री के चलने से बाकी के लोग अपना घर बेचने को मजबूर हो गए हैं. कुछ लोग इसको धर्म का रूप दे रहे, लेकिन यह सरासर गलत है जो भी इलाके में सीलिंग की जा रही है, वह कानून को ध्यान में रखते हुए की जा रही है.
Breaking News Today LIVE: पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म, उद्योग-धंधों का हो रहा पलायन : शाहनवाज हुसैन
आज की बड़ी खबर लाइव: पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में टीएमसी सरकार को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म हो चुका है और महिलाओं की सुरक्षा गंभीर खतरे में है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ राज्य की जनता तक नहीं पहुंच रहा, जबकि टीएमसी बड़े-बड़े विकास के दावे करती है. सच्चाई यह है कि बंगाल से उद्योग-धंधों का पलायन हो रहा है और ममता बनर्जी सरकार रोजगार सृजन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही.
Breaking News Today LIVE: ओडिशा के कंधमाल में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़
आज की बड़ी खबर लाइव: ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़े माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी उपकरण बरामद किए. यह कार्रवाई जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) द्वारा बेलगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिनाहिबाली गांव के पास गुमा आरक्षित वन में चलाए गए माओवादी विरोधी अभियान के दौरान की गई. मिली जानकारी के मुताबिक डीवीएफ की एक विशेष टीम नियमित तलाशी अभियान के तहत जंगल में गश्त कर रही थी, उसी दौरान उन्हें माओवादियों का एक गुप्त ठिकाना मिला. इस ठिकाने से सुरक्षा बलों ने 564 विद्युत डेटोनेटर, 77 गैर-विद्युत डेटोनेटर, 4 रिमोट कंट्रोल, 2 विद्युत सेंसर, 2 बैटरी इनपुट, 1 विद्युत स्विच, 1 स्टील ड्रम और 1 स्टील टिफिन सहित अन्य सामग्री बरामद की.
[ad_2]
Source link

