Home मध्यप्रदेश In Shivpuri, the municipality removed the handcarts and hawkers, fined two shops...

In Shivpuri, the municipality removed the handcarts and hawkers, fined two shops | शिवपुरी में नपा ने ठेले-रेड़ी हटवाए, दो दुकानों पर जुर्माना: पुराने बस स्टैंड, टीवी टावर रोड, फिजिकल संपवेल सहित कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया गया – Shivpuri News

42
0

[ad_1]

शिवपुरी में शनिवार शाम नगर पालिका की अतिक्रमण विरोधी टीम ने कार्रवाई करते हुए कई इलाकों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए। टीम ने पुराने बस स्टैंड से अभियान शुरू किया और करौंदी संपवेल तक दुकानदारों, ठेले-रेड़ी वालों और होटल संचालकों पर सख्ती दिखाई।

.

अभियान की शुरुआत पुराने बस स्टैंड से हुई। यहां सड़क के दोनों ओर खड़े ठेले और सामान हटवाया गया। इसके बाद टीम विष्णु मंदिर क्षेत्र पहुंची, जहां ठेले व्यवस्थित कराए गए।

अवैध सामान और पार्किंग पर जुर्माना अग्रवाल हार्डवेयर पर रोड पर सामान फैलाने पर ₹500 का चालान काटा गया। वहीं, स्वाति लॉज पर पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण ₹200 का जुर्माना लगाया गया।

मेला ग्राउंड और संपवेल इलाके में भी कार्रवाई सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड क्षेत्र से बिल्डिंग मटेरियल हटाने के निर्देश दिए गए। फिजिकल संपवेल से अवैध ठेले और रेडी जप्त की गईं। टीवी टावर रोड और करौंदी संपवेल इलाके में भी अतिक्रमण हटाया गया।

शहर के प्रमुख चौराहों पर मुनादी कर दी चेतावनी माधव चौक, कमलागंज, श्रीलाल का बाड़ा सहित अन्य इलाकों में मुनादी कर लोगों से कहा गया कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

अभियान का नेतृत्व अतिक्रमण दस्ता प्रभारी अशोक खरे ने किया। उनके साथ नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद रही। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम शहर को सुव्यवस्थित और यातायात सुचारु बनाने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here