Home मध्यप्रदेश Collector Action Illegal Excavation 3 Crore Recovery Mp – Madhya Pradesh News

Collector Action Illegal Excavation 3 Crore Recovery Mp – Madhya Pradesh News

40
0

[ad_1]

मऊगंज जिले में अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज माफियाओं को स्पष्ट संदेश दिया है। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने अवैध खननकर्ता सुशील कुमार पटेल के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उसकी चल-अचल संपत्तियों से 3 करोड़ 32 हजार रुपये की वसूली के आदेश जारी किए हैं।

Trending Videos

यह मामला गोपला गांव का है, जहां एक शिकायत के बाद गठित जांच समिति ने स्थल निरीक्षण किया और पाया कि आरोपी द्वारा फर्शी पत्थर, बोल्डर एवं अन्य खनिजों का अनुमति के बिना उत्खनन और भंडारण किया जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि यह गतिविधियां पुराने और नए दोनों खनन क्षेत्रों में नियमों की अनदेखी के साथ संचालित हो रही थीं।

ये भी पढ़ें:  11 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या, नाबालिग आरोपी हिरासत में, परिजनों ने किया चक्काजाम

प्रशासन ने पहले आरोपी पर 1 करोड़ 50 लाख 16 हजार रुपये की शास्ति (जुर्माना) अधिरोपित की थी, लेकिन निर्धारित समयसीमा में यह राशि जमा नहीं की गई। इसके बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हनुमना तहसीलदार को निर्देशित किया कि आरोपी की संपत्ति से जुर्माने की दुगुनी राशि यानी 3 करोड़ 32 हजार रुपये की वसूली की जाए।

इस कार्रवाई के बाद जिले में खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की यह कार्यवाही यह दर्शाती है कि अब अवैध उत्खनन और खनिज भंडारण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर जैन ने साफ कर दिया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here