[ad_1]
Last Updated:
तेजस्वी यादव ने बिहार में वोटर लिस्ट रिविजन को लेकर विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा है. क्या तेजस्वी की यह पहल विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में नई जान फूंक पाएगी?
तेजस्वी ने राहुल, ममता समेत विपक्ष के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा. (File Pics)
हाइलाइट्स
- RJD नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा.
- राहुल गांधी और ममता बनर्जी से एकजुट होने की अपील.
- वोटर लिस्ट रिविजन को लेकर चुनाव आयोग पर लगाया आरोप.
नई दिल्ली/पटना: ‘एक हैं तो सेफ हैं’, यह नारा भले ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का हो, अब इसे तेजस्वी यादव ने भी अपना लिया है. शनिवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने इसी नारे की भावना में लपेटकर लिखा गया एक पत्र विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं को भेजा. राहुल गांधी और ममता बनर्जी सहित 35 बड़े विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी में तेजस्वी ने कहा है- हमें मिलकर चलना होगा. मसला बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट की आड़ में लोकतंत्र और मताधिकार पर हमला कर रहा है. उन्होंने राहुल और ममता जैसे दिग्गजों से अपील करते हुए लिखा कि आपसी मतभेद भुलाकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर लड़ें.
लुटे-पिटे और बिखरे पड़े गठबंधन को समेटने की कवायद
तेजस्वी ने यह चिट्ठी लिख INDIA गठबंधन की एकता की ओर इशारा किया है. हालांकि, विपक्ष के INDIA गठबंधन की स्थिति गड्ड-मड्ड है. आम आदमी पार्टी खुलकर ऐलान कर चुकी है कि वह अब INDIA का हिस्सा नहीं. लेफ्ट पार्टियां भी नाराजगी जाहिर कर रहीं. ऊपर से, क्षेत्रीय स्तर पर भी INDIA गठबंधन का ताना-बाना बिखरने लगा है.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी (MVA – जिसमें शिवेसना (UBT), एनसीपी (SP) और कांग्रेस हैं) की एकजुटता को कठघरे में खड़ा किया. ऐसे में सवाल है कि क्या तेजस्वी यादव की यह पहल विपक्ष को फिर एकजुट कर पाएगी? क्या राहुल गांधी और ममता बनर्जी आपसी मतभेदों को भूलकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक मंच पर आएंगे?
बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र पर किए जा रहे हमले के विरुद्ध देश की विभिन्न पार्टियों के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा।
हम सब मिलकर इस प्रक्रिया का तब तक विरोध करेंगे जब तक यह पारदर्शी एवं समावेशी ना हो।… pic.twitter.com/DzxUV1Bb5v
[ad_2]
Source link


