Home मध्यप्रदेश Arif Nagar bus stand which was started 4 years ago will not...

Arif Nagar bus stand which was started 4 years ago will not be completed even this year | धीमी गति: 4 साल पहले शुरू होने वाला आरिफ नगर बस स्टैंड इस साल भी पूरा नहीं बन पाएगा – Bhopal News

13
0

[ad_1]

हमीदिया रोड और बैरसिया रोड पर लगने वाले जाम को देखते हुए, शहर में पिछले करीब पांच साल से आरिफ नगर बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है। नादरा बस स्टैंड के विकल्प के रूप में आरिफ नगर में बन रहे बस स्टैंड को करीब चार साल पहले पूरा हो जाना था। लेकिन, इ

.

आरिफ नगर बस स्टैंड के बन जाने से पुतलीघर और नादरा बस स्टैंड पर रुकने वाली कई बसों को आरिफ नगर में ही रोक लिया जाएगा। लेकिन, काम में देरी के चलते बसों को नादरा बस स्टैंड पर ही खड़ा करना पड़ रहा है। आरिफ नगर बस स्टैंड के शुरू होने से हमीदिया और बैरसिया रोड पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।

नादरा : रात में इंदौर की बसें भी चलती हैं

नादरा पर बस स्टैंड की दुकानें बनाई गई हैं। यहां 4 करोड़ 84 लाख रुपए से पुरानी दुकानों को तोड़कर नई 139 दुकानें बनाई गई हैं। नादरा पर खड़ी होने वाली बसों को आरिफ नगर शिफ्ट किया जाएगा। जब तक आरिफ नगर बस स्टैंड का काम पूरा नहीं हो जाता है, तब तक बसें नादरा पर ही खड़ी होंगी। यहीं सिर्फ विदिशा के लिए परमिट के हिसाब से अधिकृत 35 बसें चलनी चाहिए। रात में इंदौर की बसें भी यहां से चलती हैं।

आरिफ नगर: 16 करोड़ से हो रहा काम

आरिफ नगर बस स्टैंड का निर्माण नगर निगम करवा रहा है। इस पर 16 करोड़ से अधिक खर्च हो रहे हैं। बस स्टैंड पर फेज-3 का काम 4 करोड़ 83 लाख रुपए से किया जा रहा है। काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। यहां एक समय पर 150 बसें खड़ी की जा सकेंगी। आरिफ नगर बस स्टैंड का काम डेडलाइन के हिसाब से तीन साल पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था। फेज-3 में 100 लोगों के बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय, दो सुलभ शौचालय और 30 दुकान बनना है।

^आरिफ नगर बस स्टैंड का काम जारी है। काम अपने आखिरी फेज में है। 80 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। अगले दो महीनों में काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आरिफ नगर बस स्टैंड की शुरुआत की जाएगी। – सुबोध जैन , प्रभारी चीफ इंजीनियर नगर निगम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here