Home मध्यप्रदेश A bus carrying 35 children overturned in Mandsaur | मंदसौर में 35...

A bus carrying 35 children overturned in Mandsaur | मंदसौर में 35 बच्चों से भरी बस पलटी: 8 को आई चोट, प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज; जेसीबी से सीधा करवाया गया वाहन – Mandsaur News

36
0

[ad_1]

मंदसौर जिले के लदुसा गांव के पास शनिवार दोपहर एक स्कूल बस पलट गई। बस श्री साई पब्लिक स्कूल की थी, जिसमें लगभग 35 बच्चे सवार थे। हादसे में 8 बच्चों को चोटें आईं। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

.

स्कूल बस (MP13-P-1781) डिगाव, पिंडा, बाबरेचा और आसपास के ग्रामीण इलाकों से बच्चों को लेकर दलौदा स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल जा रही थी। लदुसा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक, कच्चे रास्ते पर बारिश और कीचड़ के कारण हादसा हुआ।

सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा हादसे की खबर मिलते ही दलौदा और अफजलपुर थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया गया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

8 बच्चों को आई चोट, बस ड्राइवर हिरासत में दलौदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग ने बताया कि बस में कुल 35 बच्चे सवार थे। इनमें से 8 बच्चों को हल्की चोटें आईं। सभी को धुंधड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बस चालक राहुल सिंह को हिरासत में लिया गया है।

हादसे के वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे।

हादसे के वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here