[ad_1]
वियतनाम के हा लॉन्ग बे में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब ‘वंडर सी’ नाम की टूरिस्ट बोट तेज तूफान और आंधी की चपेट में आकर पलट गई. नाव में कुल 53 लोग सवार थे. हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 11 को सुरक्षित बचा लिया गया है. इस त्रासदी में एक चमत्कारी घटना भी सामने आई, जब एक 10 वर्षीय बच्चा बोट के एक डूबे हुए केबिन में फंसा रहा. चार घंटे तक वह एक बेहद छोटे छेद से सांस लेता रहा, जब तक रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर नहीं निकाला. अभी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. अधिकारियों ने पीड़ितों की राष्ट्रीयता उजागर नहीं की है. इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें बोट पहले एक ओर झुकती है और फिर कुछ ही पलों में पूरी तरह समंदर में समा जाती है.
पहले तिरछी हुई, फिर देखते ही देखते समंदर में समा गई नाव, वियतनाम में भयानक हादसे का खौफनाक वीडियो
[ad_2]
Source link

